ADVERTISEMENTREMOVE AD

Barabanki में ऊर्जा मंत्री के दौरे पर बिजली गुल, मोबाइल टॉर्च से किया निरीक्षण

बाराबंकी के बड़ेल उपकेंद्र पर ऊर्जा मंत्री के निरीक्षण के दौरान लाइट गायब रही.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बिजली व्यवस्था की पोल उस वक्त खुल गई, जब ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) औचक निरीक्षण के लिए बाराबंकी (Barabanki) पहुंचे. ऊर्जा मंत्री के औचक निरीक्षण के दौरान बड़ेल उपकेंद्र पर बिजली नदारद थी. मंत्री जी को मोबाइल की रोशनी में उपकेंद्र का निरीक्षण करना पड़ा. निरीक्षण के दौरान लाइट गायब होने पर ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने जिले में रोस्टर के हिसाब से सुचारू रूप से बिजली सप्लाई के निर्देश दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

औचक निरीक्षण में खुली बिजली व्यवस्था की पोल

बता दें कि बाराबंकी जिले में बिजली व्यवस्था को लेकर लोग लगातार शिकायत कर रहे थे. जिले के कई क्षेत्रों के लोग आए दिन बिजली विभाग को ट्वीट कर और अधिकारियों को फोन कर क्षेत्र में हल्की बारिश या अन्य खराबी के चलते कई-कई घंटे बिजली सप्लाई बंद होने को लेकर शिकायत कर रहे थे. इसी के मद्देनजर मंगलवार को योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बाराबंकी में बिजली व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे.

बाराबंकी के बड़ेल उपकेंद्र पर ऊर्जा मंत्री के निरीक्षण के दौरान लाइट गायब रही.

निरीक्षण करते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा

(फोटो: क्विंट)

ऊर्जा मंत्री के निरीक्षण के दौरान बाराबंकी जिले की बिजली व्यवस्था की बदहाली खुलकर सामने आ गई. मंत्री एके शर्मा जब बड़ेल उपकेंद्र पर निरीक्षण कर रहे थे तो उस दौरान बिजली गायब रही. विद्युत मंत्री एके शर्मा को टॉर्च की रोशनी में बड़ेल उपकेंद्र का निरीक्षण करना पड़ा. जिसको लेकर मंत्री शर्मा ने अधिकारियों से कड़ी नाराजगी जताई और जिले में बिजली व्यवस्था सुचारू करने के कड़े निर्देश दिए.

बाराबंकी के बड़ेल उपकेंद्र पर ऊर्जा मंत्री के निरीक्षण के दौरान लाइट गायब रही.

टॉर्च की रोशनी में देखी फाइलें

(फोटो: क्विंट)

इस दौरान मंत्री एके शर्मा ने कई शिकायतकर्ताओं से फोन पर भी बात की और संबंधित शिकायतों की जानकारी ली. ऊर्जा मंत्री ने कामता प्रसाद को फोन किया. इस पर कामता प्रसाद ने बताया कि दोपहर में शिकायत की और दो घंटे बाद ही मीटर बदल गया. इसी तरह उन्होंने कई और शिकायतकर्ताओं को फोन मिलाया.

समाजवादी पार्टी ने साधा निशाना

ऊर्जा मंत्री के निरीक्षण के दौरान बिजली गुल होने पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर निशाना साधा है. एसपी की ओर से ट्वीट किया गया, "गुजरात मॉडल वाले मंत्री जी ने यूपी में बत्ती की गुल. एसपी सरकार में जहां शहरों, कस्बों, गांवों में निर्बाध बिजली की सप्लाई थी, वहीं BJP राज में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तक बिजली को तरस रहे."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×