ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: दलित दूल्हे के घोड़ी चढ़ने पर बवाल, दबंगों ने बारात में घुसकर की मारपीट

Dalit Groom Attacked in UP; दबंगों ने दलित परिवार के साथ मारपीट के दौरान कहा-यह परंपरा तुम्हारे लिए नहीं

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले में दलित दूल्हे के घोड़ी चढ़ने पर भारी बवाल हो गया. कुछ दबंगों ने एक दलित परिवार की शादी समारोह में घुसकर लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर दी. यह मामला आगरा के सोहल्ला जाटव बस्ती का है, जहां एक दलित परिवार के घर दुल्हा घोड़ी पर सवार होकर ऊंची जाति की बस्ती से गुजरा रहा था. तभी कुछ दबंगों ने मारपीट कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दलित परिवार का कसूर सिर्फ इतना था कि इस परिवार की बेटी की शादी में दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर बारात लाया था. वहीं बारात ऊंच जाति समाज की बस्ती से गुजर रहा था. इसी दरम्यान कुछ दबंगों ने दलित परिवार के शादी समारोह में घुसकर मारपीट कर दी.

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि, बीते गुरुवार को करीब 11.30 बजे सोहल्ला स्थित एक मैरिज होम में उनकी बेटी की बरात आयी थी. बरात जब ऊंची जाति की बस्ती में से होकर गुजरी तो ऊंची जाति के 20-25 अज्ञात लड़कों ने बारात में घुसकर बहन-बेटियों से अश्लील हरकतें करते हुए छेड़खानी की. साथ ही उनलोगों ने अभद्र टिप्पणी भी कीं.

उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि, उन लोगों ने बाद में मैरिज होम के अंदर घुस गए और दलित समाज के लड़कों के साथ लाठी-डंडों और सरियों से बुरी तरह से मारपीट की, जिसमें दलित समाज के छोटू और पप्पू को गंभीर चोटें आई है.

पीड़िता ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि, इन दबंग लोगों ने मारपीट करने से पहले मैरिज हॉल की 3-4 बार लाइट बंद कर दी थी और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलोच की.

ऊंची जाति के लोग कह रहे थे कि हमारे गांव में दलित दूल्हा घोड़ी पर बैठकर नहीं जाता है. तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई कि हमारे सामने दूल्हा घोड़ी पर बैठाकर बरात निकालने की.
पीड़ित परिवार
Dalit Groom Attacked in UP; दबंगों ने दलित परिवार के साथ मारपीट के दौरान कहा-यह परंपरा तुम्हारे लिए नहीं
Dalit Groom Attacked in UP; दबंगों ने दलित परिवार के साथ मारपीट के दौरान कहा-यह परंपरा तुम्हारे लिए नहीं

वहीं पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर योगेश ठाकुर, राहुल, सोनू ठाकुर, शिशुपाल उर्फ रजुआ ठाकुर व कुनाल ठाकुर सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×