ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: फर्रुखाबाद के चुनाव कार्यालय के गोदाम में लगी आग, 800 EVM खाक होने की आशंका

UP: अखिलेश यादव ने घटना पर लिखा, "बिना शार्ट सर्किट के आग से उठ रहा शक का धुंआ."

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फर्रुखाबाद में जिला निर्वाचन कार्यालय के गोदाम में बुधवार, 20 दिसंबर की सुबह आग लग गई. सिटी मजिस्ट्रेट के मुताबिक फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित इस गोदाम में रखी 800 ईवीएम मशीनों के जलने की आशंका व्यक्त की गई है. हालांकि कई घंटो के बाद आग पर काबू पा लिया गया और आग बुझा दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीन दमकल की गाड़ियों से बुझ पाई आग

प्रशासन को सुबह 8 बजे आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद आग बुझाने के लिए तीन दमकल की गाड़ियों के साथ करीब डेढ़ दर्जन दमकल कर्मी घंटे भर से अधिक जूझते रहे. जिसके बाद आग पर काबु पाया गया.

"बिना शार्ट सर्किट के लगी आग से शक का धुआं उठ रहा"- अखिलेश

इस पूरे मामले पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, " फर्रुखाबाद में 800 EVM मशीन जली है...बिना शार्ट सर्किट के लगी आग से शक का धुआं उठ रहा है."

अधजले जूट के मिले टुकड़े, सोशल मीडिया पर फोटो हुए वायरल

आग बुझाए जाने के बाद में गोदाम के अंदर जूट (नारियल का छिलका) के कुछ टुकड़े अधजले अवस्था और किसी रासायनिक पदार्थ में भीगे हुए बताए जा रहे थे. जिसके बाद में किसी के द्वारा आग लगाए जाने की अधिक आशंका व्यक्त की जाने लगी. जूट के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है.

0

सिटी मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच कराई जा रही है. सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को सुरक्षित रखने को कह दिया गया है. इस गोदाम के अंदर करीब 800 EVM मशीन उपस्थित थी. इस गोदाम में बिजली की कोई भी लाइन फिटिंग नहीं थी. जिसकी वजह से जानबूझकर आग लगाए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

विजिलेंस और अग्निशमक विभाग के अधिकारी करेंगे जांच

जानकारी देते हुए फर्रुखाबाद के अपर जिला अधिकारी ने बताया सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में विद्युत सुरक्षा और CFO की टीम को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है. जांच लगातार जारी है. तथ्यों के प्रकाश में आने के बाद में कार्यवाही की जायेगी. अभी तक जानकारी के मुताबिक 34 VU,149 VVPAT और 78 CU आग लगने की वजह से डैमेज हो गए  है.

सीओ सिटी सतेंद्र सिंह ने बताया पुलिस को अभी तक कोई भी तहरीर नहीं मिली है,अगर तहरीर दी जाती है तो मुकद्दमा दर्ज करके पुलिस के द्वारा विधिक कार्यवाही की जायेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×