उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ कहे जाने वाले गोरखपुर (Gorakhpur) से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां गिड़ा थाना क्षेत्र के बहरामपुर इलाके में बाढ़ ने हर तरफ पानी-पानी कर दिया और रास्ते बंद कर दिए. लेकिन 11वीं में पढ़ने वाली संध्या नाम की लड़की ने हार नहीं मानी, उसने खुद ही नाव चलाकर स्कूल जाने का फैसला किया. पिछले कुछ दिनों से प्रशासन की बदहाली और बच्ची की पढ़ाई के लिए ललक की ये तस्वीर लगातार वायरल हो रही है.
पढ़ाई न छूटे, इसलिए खुद चलाई नाव
बता दें गोरखपुर में बाढ़ के कारण चारों तरफ पानी भरा हुआ है, कई घर पूरी तरह पानी में डूब गए और यहां तक कि कुछ लोग छतों पर रहकर अपना गुजारा कर रहे हैं. उधर इसी बीच कोरोना के कारण लंबे समय तक बंद पड़े स्कूल भी खुल चुके हैं. लेकिन बाढ़ पीड़ित बच्चों का स्कूल जाना लगभग नामुमकिन सा हो गया है. प्रशासन की तरफ से भी इसे लेकर कोई व्यवस्था नहीं है.
लेकिन संध्या ने तमाम मुश्किलों को पार करते हुए खुद ही नाव चलाकर स्कूल जाने की ठान ली. आसपास भरे पानी के ऊपर से नाव को चप्पू से धकेलकर संध्या रोज स्कूल जाती है.
संध्या रेलवे में सरकारी नौकरी करना चाहती है. वहीं कारपेंटर का काम करने वाले उसके पिता दिलीप निषाद भी अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए उसे खूब पढ़ाना चाहते हैं. वो कहते हैं कि, बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हम हर संभव प्रयास करेंगे.
पैदल रास्ता बंद हुआ तो लिया नाव का सहारा
बेटी के नाव से स्कूल जाने को लेकर दिलीप निषाद कहते हैं कि,
"हमारे गांव दक्षिणी बलरामपुर से बिटिया का स्कूल करीब 5 किलोमीटर दूर है. सामान्य दिनों में वो कुछ दूर पैदल चलकर ऑटो से स्कूल जाया करती थी. लेकिन बरसात के कारण चारों तरफ पानी भरा हुआ है. ऐसे में स्कूल जाने का भी कोई साधन नहीं है इसीलिए मेरी बेटी खुद नाव चलाकर स्कूल जाती है. उसका पढ़ाई में बहुत मन लगता है और किसी भी मुश्किल को पार कर अपनी पढ़ाई पूरा करना चाहती है."
राहुल गांधी-सोनू सूद से भी हुई बात
सरकार या किसी दूसरे की मदद के सहारे रहने की बजाय खुद ही नाव चलाकर 5 किमी स्कूल जाने वाली संध्या के पिता से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बात की है. संध्या ने बताया कि, राहुल गांधी ने मेरे पिताजी से बात की है और कहा है कि जब भी वो गोरखपुर आएंगे तो मुझसे मिलेंगे. इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी संध्या के पिता से बातचीत कर मदद की बात कही है.
संध्या ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा कि, अगर इलाके में एक बांध बना दिया जाए तो बाढ़ की समस्या से सभी गांव वालों को निजात मिल सकती है.
बता दें कि संध्या अपने माता पिता के 4 बच्चों में सबसे बड़ी है. वो गोरखपुर के राजकीय एडी कन्या विद्यालय में पढ़ती है. दो दिन पहले ही स्कूल ड्रेस में संध्या का नाव चलाते हुए वीडियो सामने आया, जो देखते ही देखते वायरल भी हो गया. फिलहाल सीएम के गढ़ गोरखपुर में इस बच्ची की हिम्मत और प्रशासन की नाकामी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)