ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में राशन कार्ड नहीं है, तो सरकार देगी 1 हजार रुपये की सहायता

अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा है जिसके पास राशन कार्ड नहीं है तो उसे 1 हजार रुपये की सहायता तत्काल दी जाएगी

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के इस दौर में केंद्र-राज्य सरकार अपने हिस्से की कोशिशें कर रही हैं. अब यूपी में योगी सरकार की तरफ से गरीबों को राहत पहुंचाने वाला ऐलान हुआ है. राज्य के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया आदेश है कि अब हर पंचायत में अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा है जिसके पास राशन कार्ड नहीं है तो उसे 1 हजार रुपये की सहायता तत्काल दी जाएगी जब तक उसका राशन कार्ड नहीं बन जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि लॉकडाउन के बाद से अलग-अलग राज्यों से लाखों की तादाद में मजदूर वापस अपने घर आए हैं, इनमें से एक बड़ी संख्या यूपी के मजदूरों की भी है.

इससे पहले योगी सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों के खाते में एक-एक हजार रुपये देने का फैसला किया था. सीएम योगी ने कहा कि-

“राज्य में 15 लाख दिहाड़ी मजदूर पंजीकृत हैं, उन्हें 1000 रुपये और अन्य 20.37 लाख मजदूरों (रिक्शा, खोमचे वालों, रेहड़ी वाले, फेरी वाले, निर्माण कार्य करने वाले) की पहचान कर उन्हें भी 1000 रुपये भरण-पोषण के तौर पर ट्रांसफर किए जाएंगे”

सीएम योगी के इस ऐलान से राज्य के 35 लाख मजदूरों को फायदा होगा साथ मनरेगा मजदूरों को भी तुरंत भुगतान देने का ऐलान किया था. एक हजार रुपये की सहायता राशि सीधे अकाउंट में जाएगी. इनके अलावा दिहाड़ी वालों को अनाज दिया जाएगा. 1.65 करोड़ परिवारों को अनाज उपलब्ध होगा. बीपीएल परिवारों को 20 किलो गेहूं, 15 किलो चावल को मुफ्त मिलेगा. पीडीएस दुकानों के जरिए अनाज देंगे.

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 7499 मामले

उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. आज सबसे ज्यादा अमेठी में 36 नए मामले सामने आये हैं. जिसके बाद राज्य में कुल संख्या बढ़कर 7499 हो गई है. कोरोना से मेरठ और फिरोजाबाद में आज एक-एक और मौत हो गई है. जिसके बाद राज्य में अब तक कुल 203 लोगों की मौत हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×