ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: मिड डे मील का राशन चोरी करने के आरोप में प्रिंसपिल-शिक्षक गिरफ्तार, BEO को नोटिस

Mirzapur mid day meal theft: स्कूल से 21 बोरी गेहूं, 23 बोरी चावल, 30 थाली, 20 गिलास की चोरी हो गई थी.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur Mid Day Meal Theft) के कंपोजिट विद्यालय में 3 जनवरी को मिड डे मील का राशन चोरी हो गया था. चोरी के आरोप में पुलिस ने सरकारी स्कूल के प्रिसिंपल और सहायक अध्यपाक को गिरफ्तार किया है. वहीं, शिक्षा विभाग ने दोनों आरोपियों को निलंबित कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये मामला संतनगर थाना क्षेत्र के अमोई पुरवा गांव कंपोजिट विद्यालय का है. कम्पोजिट विद्यालय में बने महात्मा गांधी कक्ष के कमरे का ताला तोड़कर 21 बोरी गेहूं, 23 बोरी चावल, 30 थाली, 20 गिलास की चोरी हो गई थी.

3 जनवरी को स्कूल के सहायक अध्यापक सूर्यकांत तिवारी ने कंपोजिट विद्यालय से राशन चोरी की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी.

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ऑपरेशन के निर्देश पर पुलिस की टीमों का गठन किया. पुलिस टीम ने 4 जनवरी को चोरी का माल एक दुकानदार के यहां से बरामद कर लिया, जिसे स्कूल के प्रिंसपल ने ट्रैक्टर से पहुंचाया था. सबूतों के आधार पर पुलिस ने 12 जनवरी को प्रधानाध्यापक श्याम बहादुर यादव और सहायक अध्यापक सूर्यकान्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

दुकान से सारा राशन बरामद

क्षेत्रधिकारी लालगंज मंजरी राव ने बताया...

"3 जनवरी को स्कूल के सहायक अध्यापक सूर्यकांत तिवारी ने राशन चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी. 43 बोरी राशन चोरी की बात सामने आई थी. हमने जांच में पाया कि स्कूल के ही लोगों ने चोरी की और दुकान में राशन को बेचा गया. दुकान से सारा राशन बरामद कर लिया गया है और जांच के बाद प्रिंसिपल और शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया."

बीइओ को कारण बताओ नोटिस जारी

इधर, मासूम बच्चों के मिड-डे मील के राशन की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए शिक्षकों पर बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने कड़ी कार्रवाई करते हुए श्याम बहादुर यादव और सहायक अध्यापक सूर्यकांत तिवारी को निलंबित कर दिया. विद्यालय की शिक्षामित्र सुषमा की संविदा समाप्त करने के लिए ग्राम शिक्षा समिति से प्रस्ताव उपलब्ध कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है.

इसके अलावा, खंड शिक्षा अधिकारी मड़िहान को मामले में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×