ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्तार अंसारी की पत्नी-बेटा भगोड़ा घोषित, पेश नहीं होने पर कुर्क होगी संपत्ति

एसपी मऊ ने कहा, अगर अब्बास अंसारी समेत उनका परिवार पुलिस के सामने हाजिर नहीं होता है तो संपत्ति की कुर्की की जाएगी.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मंगलवार को मऊ पुलिस ने अब्बास अंसारी और उनकी मां अफशां अंसारी को भगोड़ा घोषित कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, यूपी पुलिस ने हाल ही में विधायक बने अब्बास अंसारी और उनकी मां अफशां अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन दोनों का पता नहीं चला. एसपी मऊ ने कहा कि अगर अब्बास अंसारी समेत उनका परिवार पुलिस के सामने हाजिर नहीं होता है तो उनकी संपत्ति की कुर्की की जाएगी.

वहीं, भगोड़ा घोषित करने के बाद मऊ के तीन थानों की पुलिस ने मुख्तार अंसारी के गाजीपुर स्थित पैतृक आवास सहित चार ठिकानों पर छापेमारी की और नोटिस चस्पा किया. मुख्तार का परिवार (पत्नी, विधायक बेटा और साला) कोर्ट के आदेश की अवमानना और पुलिस को चकमा देकर फरार हैं. ऐसे में मऊ पुलिस ने तीनों को भगोड़ा घोषित कर दिया है.

बता दें, 12 अक्तूबर 2019 को लखनऊ के महानगर थाने में तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने अब्बास अंसारी के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कराया था. इसमें आरोप लगाया था कि अब्बास ने 2012 में डीबीडीएल गन का लाइसेंस लिया और इसे दिल्ली के पते पर स्थानांतरित करवा लिया. बाद में खुद को विख्यात निशानेबाज दिखाकर दिल्ली वाले शस्त्र लाइसेंस पर कई हथियार खरीद लिए.

यूपी पुलिस अब्बास को गिरफ्तार करने के लिए मऊ, गाजीपुर और दिल्ली में दबिश दे रही है. पुलिस टीम ने लखनऊ के पेपर मिल कॉलोनी स्थित मेट्रो सिटी और न्यू विधायक आवास हजरतगंज में भी दबिश दी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×