ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: ड्यूटी से लौट रहे PRD जवान को मारी गोली, अखिलेश ने कसा कानून व्यवस्था पर तंज

Sultanpur news: घायल जवान को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

UP Crime: यूपी के सुल्तानपुर के कुड़वार में ड्यूटी से लौट रहे पीआरडी जवान को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली जवान के पेट और सीने में लगी है, इसके बावजूद पीआरडी जवान ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाश का पिस्टल छीन लिया. वहीं, घायल जवान को गंभीर हालत में लखनऊ ले जाया गया है. इधर, घटना को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 'X' पर वीडियो शेयर कर योगी सरकार पर निशाना साधा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घायल जवान रंजीत तिवारी (30) थानाक्षेत्र कुड़वार के सरकौड़ा गांव का रहनेवाला है. उसकी ड्यूटी कुड़वार में टेलीफोन एक्सचेंज के बैरियर पर लगी थी. 28 जनवरी की रात करीब 9 बजे के आसपास वो ड्यूटी खत्म करके घर वापस रहा था. घर से करीब एक किमी पहले सरकौड़ा मस्जिद पुलिया के पास घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उस पर कई राउंड फायरिंग की.

जवान की हालत गंभीर, लखनऊ रेफर

उधर, फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग पहुंचते बदमाश मौके से भाग निकले. स्थानीय लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष गौरी शंकर पाल मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल रंजीत को एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया. उसकी हालत स्थिर नहीं है. घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

जांच में जुटी चार टीमें, दो हिरासत में

एएसपी अरुण चंद्र ने बताया...

"इलाज के दौरान रंजीत ने एक हमलावर की पहचान की है. जिसके आधार पर गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें गठित की गई हैं. पूछताछ के लिए अबतक 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है. प्रारंभिक जांच में मामला आपसी विवाद का पाया गया है. शीघ्र ही दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी."

मामले को लेकर एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर 'X' पर लिखा- "ये उप्र में अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के जीरो हो जाने का परिणाम है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×