ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: Bulldozer पर चढ़कर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, बताई इस अनोखी बारात की वजह

दूल्हे के बुलडोजर पर पहुंचने और 'बुलडोजर बाबा की जय' के नारे लगाने से पूरे गांव में जश्न का माहौल था.

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) में एक शादी से अजीब तस्वीर सामने आई. यहां हर कोई उस वक्त हैरान रह गया जब एक दूल्हा शादी में बुलडोजर (Bulldozer in wedding) लेकर पंहुचा. यह मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का है. इस बारात को देखने वालों की भीड़ लगी थी. बहराइच के रिसिया ब्लॉक में लक्ष्मणपुर गांव के रहने वाले सलीम के यहां ये बारात आई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलीम की बेटी के निकाह में बारात बुलडोजर से आएगी ये तो किसी ने सोचा भी नहीं था. जब इस बारात में दूल्हा ही बुलडोजर पर बैठकर आया तो पूरे गांववालों में उत्सुकता बढ़ गई और वो सब बुलडोजर पर बैठे दूल्हे को देखने के लिए पहुंच गए.

शनिवार 18 जून को दूल्हे के बुलडोजर पर पहुंचने और 'बुलडोजर बाबा की जय' के नारे लगाने से पूरे गांव में जश्न का माहौल था. दूल्हा बादशाह इस अटेंशन से खुश था जो उसे गांव में मिल रहा था.

सलीम की बेटी रूबीना से निकाह करने के लिए बारात बहराइच जिले के ही श्रावस्ती से आई थी. बादशाह जो कि इस बारात के दूल्हे थे, निकाह से पहले उन्हें बुलडोजर पर बैठाकर चौराहे पर घुमाया गया.

बारात में मौजूद एक बाराती ने कहा कि , ''शादी की बारात में सब कार लेकर आते हैं. लोग हाथियों और घोड़ों का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन हमने बुलडोजर लाकर शादी को यादगार बनाने का फैसला किया. हमें खुशी है कि यहां के लोगों ने इसे पसंद किया."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×