ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: उन्नाव में जज का आरोप- वकीलों ने की मारपीट, मोबाइल छीना

विशेष न्यायाधीश ने पुलिस से की शिकायत, वकीलों पर गाली-गलौज और मारपीट का लगायाआरोप

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी के उन्नाव जिले में कोर्ट रूम में विशेष न्यायाधीश और वकीलों के बीच गुरुवार को विवाद हो गया. जिसमें हाथापाई तक की नौबत आ गई. इस मामले में एडीजे पॉक्सो प्रह्लाद टंडन ने पुलिस से शिकायत में वकीलों पर गाली-गलौज करने और मारपीट का आरोप लगाया है. मोबाइल भी छीनने का आरोप लगा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट रूम में वकीलों पर जज से मारपीट का आरोप

विशेष न्यायाधीश पॉक्सो प्रह्लाद टंडन ने बार अध्यक्ष राम शंकर सिंह यादव समेत कुछ वकीलों पर कोर्ट में रूम में गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है. ADJ ने इस बात की शिकायत पुलिस से की है. शिकायत पत्र में गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब कोर्ट में रूम में हुए इस विवाद की जानकारी देते हुए बताया कि,

उन्नाव बार अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी कुछ वकीलों के साथ कोर्ट रूम में नारे लगाते हुए घुस आए और कुर्सी व मेज फेंकने लगे. इस दौरान उन्होंने कोर्ट रूम में तोड़फोड़ की. बार अध्यक्ष और उनके वकील साथियों ने मुझे गालियां दीं व मेरे साथ मारपीट की और मेरा मोबाइल छीन लिया.

एडीजे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बात कही है.

उन्नाव पुलिस का कहना है कि गुरुवार सुबह कोर्ट रूम में विवाद की खबर मिलने के बाद फौरन पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है. फिलहाल शांति व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या नहीं है.

पुलिस ने ट्विटर पर एक जवाब में लिखा है कि प्रकरण न्यायालय के संज्ञान में है. माननीय न्यायालय के निर्देश के मुताबिक अग्रेत्तर विधिक कार्यवाही की जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×