ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, अब तक 14 सस्पेंड

Haridwar spurious Liquor Case: फूलगढ़ और शिवगढ़ गांव में पंचायत चुनाव से पहले एक नेता कथित रूप से शराब बंटवाई थी.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) जिले में पिछले 48 घंटों में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई. वहीं कई अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक मामला फूलगढ़ और शिवगढ़ गांव का है. जहां कथित रूप से पंचायत चुनाव से पहले एक नेता ने शराब बंटवाई थी. वहीं अस्पताल में भर्ती लोगों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अधिकारी सहित 14 कर्मचारी सस्पेंड

जहरीली शराब से मौत के बाद उत्तराखंड की धामी सरकार एक्शन में है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक सहित आबकारी विभाग के 9 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस घटना में दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसके अलावा SO, चौकी इंचार्ज, और तीन कॅान्सटेबल भी हुए सस्पेंड, इस ममाले पर सख्ती दिखाते हुए DM ने SDM को 15 दिनों में जांच रिपोर्ट देने के दिए आदेश.

पंचायत चुनाव को लेकर बांटी गई शराब !

बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव को लेकर एक नेता ने दोनों गांव में शराब बांटी थी. जिसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र यादव ने कहा कि शराब की गुणवत्ता की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह पता करने का भी प्रयास किया जा रहा है कि मौत की वजह जरूरत से ज्यादा शराब पीना तो नहीं है.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पथरी थाने के एसएचओ रवीन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×