ADVERTISEMENTREMOVE AD

IIT BHU की छात्रा से गैंगरेप के 3 आरोपी गिरफ्तार, अखिलेश का आरोप- सब BJP के मेंबर

IIT BHU की छात्रा के साथ 1 नवंबर, 2023 की देर रात गैंगरेप का मामला सामने आया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU Gang rape) के IIT की छात्रा के साथ 1 नवंबर, 2023 की देर रात गैंगरेप का मामला सामने आया था. पुलिस ने गैंगरेप के तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल बुलेट बाइक भी बरामद कर ली है. गिरफ्तार तीनों आरोपी वाराणसी के ही रहने वाले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IIT बीएचयू की छात्रा से गैंगरेप के तीनों आरोपी 60 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़े. बीते 1 नवंबर की रात की घटना के बाद आईआईटी के छात्र-छात्राओं ने कई दिनों तक प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की थी. मामले में तत्कालीन इंस्पेक्टर को भी लाइन हाजिर कर दिया गया था.

कौन हैं तीनों आरोपी?

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वाराणसी के ब्रिजएंक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर के कुणाल पांडे, जीवधीपुर बजरडीहा के आनंद उर्फ अभिषेक चौहान और बजरडीहा के सक्षम पटेल के रूप में हुई है.

वाराणसी के बीएचयू आईआईटी कैंपस में 1 नवंबर की देर रात छात्रा से छेड़छाड़ के विरोध में स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आए थे. करीब 2500 से ज्यादा छात्रों ने कैंपस में जाम लगाकर प्रोटेस्ट किया. वहीं इस मामले में लंका थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था.

सर्वाइवर का आरोप है कि तीन युवकों ने रात करीब डेढ़ बजे उसके साथ जबरदस्ती की, कपड़े उतरवाए और वीडियो बनाया.

मजिस्ट्रेट के सामने बयान के बाद बढ़ी थी गैंगरेप की धारा

बीएचयू में हुई छेड़खानी की घटना में कई तथ्य सामने आते रहे. इसमें सर्वाइवर ने पुलिस पर बयान बदलने का भी आरोप लगाया था. हालांकि, मजिस्ट्रेट के सामने सर्वाइवर के दिए गए बयान के बाद पुलिस ने गैंगरेप की धारा जोड़ी थी.

कपड़े उतरवाए, वीडियो बनाया-छात्रा ने क्या लगाए थे आरोप?

सर्वाइवर ने लंका थाने में दी FIR में बताया था कि "2 नवंबर की रात 1 बजकर 30 मिनट पर अपने हॉस्टल से किसी जरूरी काम के लिए बाहर निकली. गांधी स्मृति चौराहे के पास मुझे मेरा दोस्त मिला. हम दोनों साथ में जा रहे थे कि रास्ते में कर्मन वीर बाबा मंदिर से करीब 300 मीटर दूर पीछे से एक बाइक आई. उस पर 3 लड़के सवार थे. उन लोगों ने बाइक खड़ी करके मुझे और मेरे दोस्त को अलग कर दिया.

इसके बाद मेरा मुंह दबाकर एक कोने में लेकर गए. पहले मुझे जबरन किस किया, उसके बाद मेरे कपड़े उतारकर वीडियो बनाया और फोटो खींची. मैं जब बचाव के लिए चिल्लाई तो मुझे मारने की धमकी दी."

"करीब 10-15 मिनट तक मुझे अपने कब्जे में रखा और फिर छोड़ दिया. मैं अपने हॉस्टल की ओर भागी तो पीछे से बाइक की आवाज आने लगी. डर के मारे एक प्रोफेसर के आवास में घुस गई. वहां पर 20 मिनट तक रूकी और प्रोफेसर को आवाज दी. प्रोफेसर ने मुझे गेट तक छोड़ा. उसके बाद पार्लियामेंट सिक्योरिटी कमेटी के राहुल राठौर मुझे आईआईटी पेट्रोलिंग गार्ड के पास छोड़ा. जहां से मैं अपने हॉस्टल तक सुरक्षित आ पाई."

SP ने बीजेपी को घेरा

इधर, SP ने आरोपियों को बीजेपी का सदस्य बताया. पार्टी ने ट्विटर पर लिखा

"बीजेपी की गारंटी : सत्ता की हनक में भाजपाई करेंगे शोषण ! IIT-BHU में गनपॉइंट पर छात्रा के कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाने और गैंगरेप करने वाले आरोपी भाजपा सोशल मीडिया के सदस्य हैं शर्मनाक!

प्रदेश में बहन-बेटियां असुरक्षित, बीजेपी वाले ही हैं खतरा. इन आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले, सरकार न दे संरक्षण."

वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर निशाना साथा है. उन्होंने अपने आधिकारिक X हैंडल पर लिखा, "ये हैं भाजपा के दिग्गज नेताओं की छत्रछाया में सरेआम पनपते और घूमते भाजपाइयों की वो नयी फसल, जिनकी ‘तथाकथित जीरो टॉलरेंस सरकार’ में दिखावटी तलाश जारी थी लेकिन पुख्ता सबूतों और जनता के बीच बढ़ते गुस्से के दबाव में भाजपा सरकार को आखिकार इन दुष्कर्मियों को गिरफ्तार करना ही पड़ा, ये वही भाजपाई हैं जिन्होंने बीएचयू की एक छात्रा के साथ अभद्रता की सभी सीमाएं तोड़ दी थीं."

इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "देशभर की एक-एक नारी देख रही है कि भाजपा नारी-सम्मान के साथ कैसा मनमाना खिलवाड़ कर रही है और महिला अत्याचार, उत्पीड़न और बलात्कार के आरोपियों को बचा रही है. आगामी चुनाव में महिलाएं भाजपा को एक भी वोट नहीं देंगी. महिलाएं ही भाजपा की हार का कारण बनेंगी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×