ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल: राज्यपाल को छात्रों ने घेरा, कहा- ‘BJP एक्टिविस्ट’

जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया राज्यपाल का घेराव

Updated
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के बीच एक अलग तस्वीर सामने आई है. यहां छात्रों ने राज्यपाल की कार को पूरी तरह से घेर लिया और उन्हें कई मिनट तक निकलने नहीं दिया. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकर के जादवपुर यूनिवर्सिटी पहुंचने पर छात्रों ने काले झंडे लेकर उन्हें पूरी तरह से घेर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि जादवपुर यूनिवर्सिटी में कॉन्वोकेशन सेरेमनी के मौके पर राज्यपाल को आमंत्रित किया गया था. लेकिन जब राज्यपाल यूनिवर्सिटी पहुंचे तो कुछ छात्रों ने हाथों में काले झंडे लेकर उन्हें रोक लिया. छात्रों ने चारों तरफ से राज्यपाल की कार को घेर लिया.

राज्यपाल की कार को छात्रों से घिरा देख उनकी सुरक्षा में तैनात कुछ जवान कार से उतरे और छात्रों को पीछे धकेलने की कोशिश करते रहे. लेकिन छात्र लगातार उनकी कार के पास खड़े रहे. छात्र उनके सामने ही प्रदर्शन करने लगे और उन्हें कार से उतरने भी नहीं दिया. छात्रों ने उन्हें बीजेपी एक्टिविस्ट कहकर बुलाया.
0

बाबुल सुप्रियो के साथ हुआ था बवाल

राज्यपाल से पहले बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो के साथ भी जादवपुर यूनिवर्सिटी में काफी बवाल हुआ था. कुछ ही महीने पहले सुप्रियो को जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने घेर लिया था. उन्हें भी छात्रों ने काले झंडे दिखाए. बाबुल सुप्रियो को जादवपुर यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के छात्रों ने एक सेमिनार में बोलने के लिए बुलाया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×