ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व CM अर्जुन सिंह की पत्नी पहुंचीं कोर्ट, बेटों से जायदाद विवाद

बेटा अजय सिंह मध्य प्रदेश के चुरहट से विधायक हैं और विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत अर्जुन सिंह की पत्नी सरोज कुमारी ने अपने बेटों अजय सिंह और अभिमन्यु सिंह पर घर से बेदखल किए जाने का आरोप लगाया है. उन्‍होंने इस बारे में अदालत में याचिका दी है.

अजय सिंह मध्य प्रदेश के चुरहट से विधायक हैं और विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं. मंगलवार को उन्होंने अपना अधिकार दिलाए जाने की मांग करते हुए भोपाल की जिला अदालत में आवेदन किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरोज कुमारी ने अदालत में एक आवेदन देकर कहा:

“मेरे बेटे अजय सिंह और अभिमन्यु सिंह ने घरेलू हिंसा कर मुझे घर से बेदखल कर दिया है और मेरा भरण-पोषण करने से इनकार कर दिया है. इसी वजह से मुझे मजबूरी में अदालत की शरण लेनी पड़ी है.”

'बेटे ने पिता के उसूलों को ताक पर रखा'

सरोज कुमारी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "मेरे पति स्वर्गीय अर्जुन सिंह ने जीवनभर कांग्रेस पार्टी में रहकर उसके उन उसूलों पर काम किया, जिनसे महिला और असहाय लोगों को सहयोग मिले. लेकिन मेरे बेटे अजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी के उन्हीं उसूलों को ताक में रखकर मुझे मेरे घर से बेदखल कर दिया. मुझे इस अवस्था और इस उम्र में अपना घर छोड़कर अलग-अलग जगहों पर रहना पड़ रहा है..... मुझे न्याय मिलने का भरोसा है.''

ये रही चिट्ठी की कॉपी

बेटा अजय सिंह मध्य प्रदेश के चुरहट से विधायक हैं और विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं.
सरोज कुमारी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति
(फोटो: ट्विटर)

कोठी को लेकर है विवाद

दिवंगत कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह का भोपाल में केरवा कोठी के नाम से आलीशान मकान है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. बताया जा रहा है कि इसी कोठी को लेकर सरोज कुमारी और उनके बेटों में विवाद है. सरोज की मांग है कि अदालत उस कोठी से अजय सिंह को अलग किए जाने का आदेश जारी करे. 84 साल की सरोज बेटों से अलग ग्रेटर नोएडा में रहती हैं

बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अर्जुन सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के अलावा केंद्र में कई अहम मंत्रालयों की बागडोर संभाली है. साल 2011 में उनका निधन हुआ था.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर में क्यों टूटा BJP-PDP गठबंधन, आगे क्या होगा?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×