ब्रिटिश सेना के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट पर मची भगदड़ में 7 लोगों की मौत हुई थी. यह भगदड़ तब मची जब तालिबान के डर से लोग काबुल एयरपोर्ट में घुसने की कोशिश कर रहे थे.
रविवार को को ब्रिटिश सेना द्वारा की गई पुष्टि के मुताबिक देश छोड़ने की कोशिश करते लोगों को रोकने के लिए तालिबानी लड़ाकों ने हवा में गोलियां चलाईं, जिसके चलते भगदड़ मच गई.
बता दें पिछले सोमवार के दिन हजारों लोग काबुल एयरपोर्ट में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान अमेरिका ने रनवे को क्लियर करने के लिए लो-फ्लाइंग हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल भी किया. अमेरिकी कार्गो प्लेन में लटककर यात्रा करने की कोशिश कर रहे कई अफगानियों की भी मौत हुई थी.
रक्षा मंत्रालय ने एक स्टेटमेंट में कहा, "ज़मीन पर स्थितियां बेहद चुनौतीपूर्ण बनी हुई हैं, लेकिन स्थितियों को जितना ज्यादा हो सके सुरक्षित करने के लिए हम पूरी कोशिश कर रहे हैं."
बता दें तालिबान की तरफ से पैदा किए डर के चलते अमेरिकी प्लेन लगातार काबुल एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रहे हैं, जो चारों तरफ से तालिबानी लड़ाकों से घिरा हुआ है. इस दौरान यह अमेरिकी एयरक्रॉफ्ट टेकऑफ के दौरान फ्लेयर्स (आग की ज्वाला) भी छोड़ते हैं, ताकि गर्मी से निशाना बनाने वाली मिसाइलों को कंफ्यूज किया जा सके.
पढ़े यें भी: IT वेबसाइट अब भी खराब, इंफोसिस के CEO सलिल पारेख को वित्त मंत्रालय का आया बुलावा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)