ADVERTISEMENTREMOVE AD

जलालाबाद- अफगानी झंडा लहरा रहे थे लोग, तालिबानियों ने मार दी गोली

Open Firing in Afghanistan : Afghanistan का झंडा लहरा रहे प्रदर्शनकारियों पर Taliban नें की गोलीबारी, दो की हुई मौत

Published
न्यूज
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद लगातार भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस बार मामला अफगानिस्तान के पांचवें सबसे बड़े शहर जलालाबाद (Jalalabad) का है. जहां प्रदर्शनकारी अफगानिस्तान का राष्ट्रीय झंडा लहरा रहे थे. इसे देखकर तालिबानियों ने अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसमें वहां पर अफरातफरी मच गई और दो लोगों की मौत भी हो गई. प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे.

वीडियो में इस दहला देने वाले मंजर को साफ-साफ देखा जा सकता है. जिसमें अफगानिस्तान के नागरिक तालिबानी हुकूमत को ललकार रहे हैं और आतंकी लोगों पर गोलियां चला रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में प्रदर्शनकारियों की भीड़ देखकर एक बात साफ है कि अफगानिस्तान की जनता ने अभी तालिबान के सामने घुटने नहीं टेके हैं.

अफगानिस्तान में डर के साथ विरोध भी

गौरतलब है कि अफगानिस्तान की जनसंख्या करीब 4 करोड़ है और तालिबान को समर्थन देने वाले लोगों की संख्या पूर्णकालिक लड़ाकों सहित मात्र 2 से 3 लाख है.

ऐसे में अगर अफगानिस्तान की जनता तालिबानी शासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू करती है तो ये तालिबान के लिए आसान नहीं होगा. क्योंकि तालिबान अब अपनी इमेज सुधारने की पूरी कोशिश कर रहा है, ऐसे में अगर वो प्रदर्शनों को दबाने के लिए हिंसा करता है तो ये इसमें उसका नुकसान होगा. तालिबान ने गोलियां बरसाकर फिर साबित कर दिया है कि वो शांति कभी नहीं चाहते हैं, वो पहले की ही तरह अपनी बंदूकों से ही इंसाफ करना जानते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×