ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना में छूट, क्रिप्टो की बिक्री पर टैक्स, आज से बदल रहे ये 10 बड़े नियम

1 अप्रैल से क्रिप्टोकरेंसी की बिक्री पर 30 फीसदी का टैक्स लगेगा.

Updated
न्यूज
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

1 अप्रैल 2022 से देश में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. अप्रैल महीने से कोरोना से जुड़े नियम, क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) बिक्री पर टैक्स समेत कई चीजें बदलने वाली हैं. ऐसे में अगर इन चीजों के बारे में आप नहीं जानते हैं तो हम आपको एक-एक कर बताते हैं....

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PF खाताधारक 31 मार्च तक जरूर करा लें ई-नॉमिनेशन

अगर आप नौकरी करते हैं और आपकी सैलरी का कुछ हिस्सा PF के रूप में कट रहा है तो ये खबर आपके लिए है. PF काटने वाली कंपनी EPFO ने कर्मचारियों के लिए अब नया नियम बना दिया है, जिसका पालन नहीं करने पर आपकी रकम भी फंस सकती है. EPFO के नए नियमों के मुताबिक, 31 मार्च से पहले अपने PF खाते का नॉमिनी की डिटेल फाइल करनी है.

ऐसा नहीं करने पर आप 31 मार्च के बाद PF की पासबुक ऑनलाइन चेक नहीं कर पाएंगे. EPFO ने इस बारे में ट्वीट भी किया है. EPFO ने ट्वीट कर कहा है कि सब्सक्राइबर्स को अपने परिवार को सोशल सिक्योरिटी उपलब्ध कराने के लिए ई-नॉमिनेशन को भरना चाहिए. यह प्रक्रिया आसान है और EPFO ने इसका यूट्यूब लिंक भी शेयर किया हुआ है.

31 मार्च से खत्म हो जाएंगे COVID-19 से जुड़े नियम, मास्क अभी भी जरूरी

कोरोना महामारी के दौरान देशभर में कोरोना से रोकथाम के लिए लगाई गईं पाबंदियां 31 मार्च से खत्म हो जाएंगी. लेकिन, दो गज की दूरी बनाए रखना और मास्क लगाना अभी भी जरूरी होगा. दरअसल, देशभर में कोरोना मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने महामारी की रोकथाम के लिए लगाई गई तमाम पाबंदियां खत्म करने का एलान किया है.

बता दें, केंद्र सरकार ने 24 मार्च 2020 को आपदा प्रबंधन कानून 2005 (DM Act 2005) के तहत पहली बार कोरोना की गाइडलाइंस जारी की थी. इसके बाद कई मौकों पर इस गाइडलाइंस में बदलाव भी किए गए थे. लेकिन, अब 2 साल बाद इन पाबंदियों से देश की जनता को निजात मिलेगी.
0

अंतिम मौका, 31 मार्च तक जरूर दाखिल कर लें ITR

अगर आप ITR फाइल करते हैं. लेकिन, आपने एसेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है तो 31 मार्च 2022 से पहले आयकर रिटर्न दाखिल कर लें. क्योंकि, एसेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2022 है.

31 मार्च, 2022 के बाद, एसेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया जा सकता है. इनकम टैक्स (IT) के नियमों के अनुसार अगर आप अंतिम तारीख तक ITR फाइल नहीं करते हैं, तो आपको 3 साल से 5 साल तक की जेल की सजा भी हो सकती है. इसके अलावा ITR दाखिल नहीं करने पर अगले साल ज्यादा टीडीएस (TDS) का भुगतान करना पड़ सकता है.

जल्दी करें, पैन को आधार से लिंक कराने की आखिरी तारीख है 31 मार्च

अगर आपने अभी तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो जल्दी करें. क्योंकि, पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है. अगर आप इस तारीख तक अपना पैन कार्ड, आधार से लिंक नहीं करते हैं तो आपको वित्तीय लेन-देन में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही आपको 10 हजार रुपये की पेनाल्टी भी देनी पड़ सकती है.

पीएम किसान KYC अपडेट की आखिरी तारीख 31 मार्च

अगर आप किसान हैं और पीएम किसान निधि किश्त का लाभ लेते हैं तो ये आपके लिए जरूरी खबर है. पीएम किसान के सभी रजिस्टर्ड लोगों के लिए e-KYC करना जरूरी हो गया है. e-KYC की लास्ट डेट 31 मार्च 2022 है. अगर किसान तय समय तक ये काम नहीं करते हैं तो अगली किश्त उन्हें शायद ना मिले. ऐसे में फटाफट 31 मार्च तक किसान अपना e-KYC करा लें, जिससे उनके खाते में अगली किश्त भी आ सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 अप्रैल से क्रिप्टोकरेंसी की बिक्री पर लगेगा 30% टैक्स

अगर आप क्रिप्टोकरेंसी के यूजर हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ही जरूरी है. क्योंकि, 1 अप्रैल से क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स लगने वाला है. बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसका ऐलान किया था. इसमें कहा गया था कि सभी वर्चुअल डिजिटल एसेट (VDA) या क्रिप्टो एसेट पर 30 परसेंट टैक्स लगेगा, अगर उसे बेचने पर फायदा होता है.

इसके अलावा, जब-जब कोई क्रिप्टो एसेट बेचा जाएगा, तब-तब उसकी बिक्री का 1 परसेंट टीडीएस कटेगा और इस टीडीएस को साल के अंत में क्रिप्टो टैक्स के साथ सेट-ऑफ किया जा सकेगा.

जैसे, मान लो आपने 20 हजार रुपए में बिटकॉइन खरीदा और आपने उसे 30 हजार रुपए में बेच दिया. इससे आपको 10 हजार रुपए का फायदा हुआ. इसी 10 हजार रुपए पर आपको 30 फीसदी टैक्स देना होगा. यानी की 10 हजार रुपए का 30 फीसदी हुआ 3 हजार रुपए. वहीं, अगर बेचने पर घाटा होता है तो उस पर आपको टैक्स नहीं देना होगा. इस पर कारोबारियों का कहना है कि इससे छोटे निवशकों पर ज्यादा प्रभाव पड़ेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 अप्रैल से थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम में नहीं होगी बढ़ोतरी

अगर आप वाहन मालिक हैं तो ये आपके लिए थोड़ी राहत भरी खबर हो सकती है. दरअसल, 1 अप्रैल से प्रस्तावित थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम में वृद्धि कुछ दिनों के टल गई है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 21 मार्च को एक मसौदा अधिसूचना प्रकाशित किया था. जिसमें, थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम में संशोधन का संकेत दिया गया था. हालांकि, अब भारत के राजपत्र में प्रकाशित इस अधिसूचना की प्रतियां उपलब्ध होने की तारीख से 30 दिनों की अवधि की समाप्ति के बाद नई दरों और नए नियमों पर विचार किया जाएगा. इसका मतलब यह हुआ कि 1 अप्रैल से प्रीमियम की दरों में वृद्धि नहीं होगी.

1 अप्रैल से बढ़ेंगी टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की कीमत

देश की सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2022 से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने के फैसले की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के आधार पर कीमतें 2 से 2.5 फीसदी तक बढ़ जाएंगी. नई कीमतें 1 अप्रैल, 2022 से लागू होंगी और कंपनी के कमर्शियल वाहन रेंज में भी संशोधन किया जाएगा. वाहनों की कीमत बढ़ाए जाने के पीछे टाटा मोटर्स ने कहा है कि जिंसों की कीमतों में वृद्धि और कच्चे माल की बढ़ते दामों के कारण यह बढ़ोतरी की जा रही है.

बता दें, यह दूसरी बार है जब कंपनी भारत में कार्मशियल वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी. इससे पहले टाटा मोटर्स ने 1 जनवरी, 2022 को भारत में कामर्शियल व्हीकल की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. उस समय भी कंपनी ने कीमतों में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर 1 अप्रैल से टोल में वृद्धि

अगर आप दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ज्यादा सफर करते हैं तो 1 अप्रैल से आपकी यात्रा महंगी होने वाली है. क्योंकि, अब आपको ज्यादा टोल चुकाने होंग. इसके लिए NHAI ने ऑफिशियली सूचना भी जारी की है. बता दें, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंत्रालय से टोल वसूली की मंजूरी मिल चुकी है. इसके लिए नई रेट भी जारी कर दी गई है. जिसकी 1 अप्रैल से DME पर शुरुआत हो जाएगी. दरअसल, दिल्ली से मेरठ या मेरठ से दिल्ली आने पर पहले आपको 140 रुपए देने होते थे. लेकिन, अब आपको 155 रुपए चुकाने होंगे.

Netflix 1 अप्रैल को इंटरेक्टिव डेली क्विज शो करेगा लॉन्च

आपके लिए Netflix एक और शो लेकर आ रहा है. बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स 1 अप्रैल को अपना पहला इंटरैक्टिव डेली क्विज शो 'ट्रिविया क्वेस्ट' शुरू कर रहा है. एनगैजेट की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रिविया क्रैक-इंस्पायर्ड सीरीज कला और विज्ञान जैसे विषयों के बारे में 24 मल्टी-च्वाइस प्रश्न पेश करेगी. हालांकि, एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये जरूरी नहीं है कि आगे भी Netflix ऐसे शो करेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×