ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेज प्रताप का पत्नी पर आरोप-तलाक के लिए पैसों की मांग-मुझे बर्बाद करने की साजिश

Tej pratap yadav ने कहा मैं पिछले 4 सालों से फैमिली कोर्ट में चल रहे तलाक के मामले में दुर्दशा झेल रहा हूं.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी और ससुराल वाले उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं और तलाक के मुआवजे के रूप में करोड़ों रुपये की मांग कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

 वीडियो और ऑडियो सबूत हैं कि ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे - तेजप्रताप

तेजप्रताप यादव ने अपने ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "मेरे ससुराल वाले मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं और मुआवजे के रूप में मुझसे करोड़ों रुपये की मांग कर रहे हैं. उन्होंने मेरे माता-पिता को भी गाली दी है. मेरे पिता कई बीमारियों से पीड़ित हैं और वर्तमान में अस्पताल में भर्ती हैं. मैं पिछले 4 वर्षों से फैमिली कोर्ट में चल रहे तलाक के मामले में दुर्दशा झेल रहा हूं." उन्होंने आगे कहा,

मेरी सार्वजनिक छवि को बर्बाद करने की साजिश चल रही है. वे मेरे परिवार को नष्ट करने की भी कोशिश कर रहे हैं. वे मेरे पिता, मां, भाई और बहनों को निशाना बना रहे हैं. मेरे पास मेरे ससुराल वालों के खिलाफ कई वीडियो और ऑडियो सबूत हैं. चूंकि यह मेरी पत्नी से संबंधित है. मैं उनकी छवि खराब नहीं करना चाहता. चूंकि यह एक बहुत ही संवेदनशील मामला है, इसलिए मैं सार्वजनिक डोमेन में डालने से बच रहा हूं.
तेज प्रताप यादव
0

फर्जी खबरें न चलाए मीडिया

उन्होंने आरोप लगाया, मैं मीडिया संगठनों से भी अनुरोध कर रहा हूं कि वे गलत सूचना प्रकाशित न करें. मुझे पता था कि कुछ मीडिया संगठन मेरी सार्वजनिक छवि खराब करने के लिए विपक्षी दलों के प्रभाव में फर्जी खबरें चला रहे थे. मैं उनसे ऐसा नहीं करने का अनुरोध कर रहा हूं.

6 महीने भी नहीं टिक पाई थी शादी

आपको बता दें कि तेज प्रताप की शादी 2018 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या राय के साथ हुई थी, लेकिन इनकी शादी 6 महीने भी नहीं टिक पाई. अपनी सास राबड़ी देवी के घर रुकी ऐश्वर्या ने बाद ने आरोप लगाया कि परिवार ने उन्हें घर से बेदखल कर दिया था. इसके बाद ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय आरजेडी छोड़ जेडीयू में शामिल हो गए थे. अब इनके तलाक को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×