तेलंगाना के सिकंदराबाद (Telangana Fire) में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग में चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई. स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स में गुरुवार 16 मार्च की रात करीब 8 बजे आग लग गई.
मृतकों की पहचान शिवा, प्रशांत, प्रमिला, श्रावणी, वेनेला और त्रिवेणी के रूप में हुई है. 17 मार्च की सुबह तक उनके अंतिम नामों की पहचान नहीं हो पाई थी. मृतकों में चार की उम्र 22 साल थी. गांधी अस्पताल के अधीक्षक राजा राव ने क्विंट को बताया कि,
"मृतकों के शरीर पर जलने के निशान थे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी की मौत दम घुंटने से या जलने से हुई है. ऐसा लगता है कि उन्होंने आग से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड और अन्य जहरीली गैसों स दम घुंटा है."
पांच घायलों को गांधी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, छठे घायल व्यक्ति को पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया और बाद में गांधी अस्पताल में शिफ्ट कर किया गया लेकिन उसकी भी मौत हो गई.
दमकल की 13 गाड़ियों ने 4 घंटे में आग पर काबू पाया
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने द क्विंट को बताया कि रात 8.05 बजे पहली कॉल के कुछ ही मिनटों के भीतर दमकल की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने के बावजूद करीब 13 लोग जलती हुई इमारत के अंदर फंस गए थे. आग पर काबू पाने के लिए कुल 13 दमकल की गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया.
जिस इमारत में आग लगी वो अब नष्ट हो गया है. इसमें 200 से ज्यादा दुकानें और बिजनेस कॉम्प्लेक्स हैं. अग्निशमन विभाग और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के अधिकारी नुकसान का अंदाजा लगा रहे हैं.
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने अभी ये स्पष्ट नहीं किया कि इमारत फायर सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन किया था नहीं. तेलंगाना सरकार के अधिकारी, जिनमें हैदराबाद की मेयर गडवाल विजयलक्ष्मी और पशुपालन मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव शामिल हैं, बचाव कार्यों की निगरानी के लिए नास्थल पर पहुंचे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)