ADVERTISEMENTREMOVE AD

Somalia के मशहूर होटल पर आतंकी हमला, 21 लोगों की मौत- मंत्री

Somalia: सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह मोगादिशु में अल-शबाब की हयात होटल की घेराबंदी खत्म कर दी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(आईएएनएस)। सोमालिया (Somalia) की राजधानी मोगादिशु (Mogadishu) के एक मशहूर होटल पर हुए आतंकवादी हमले में 21 लोग मारे गए हैं। इसकी पुष्टि सोमाली सरकार ने की।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, शुक्रवार शाम को यह आतंकी हमला हुआ।

स्वास्थ्य मंत्री अली हाजी अदन ने रविवार को कहा कि मोगादिशु में हयात होटल में आतंकियों ने हमला किया था, जिसके बाद सोमालियाई सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच 30 घंटे तक मुठभेड़ चली। इस हमले में घायल हुए लोगों में सें 15 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

हाजी ने सरकारी स्वामित्व वाले सोमाली नेशनल टेलीविजन को बताया, मोगादिशू के हयात होटल पर हुए आतंकवादी हमले में 21 लोग मारे गए और 117 अन्य घायल हो गए।

बता दें कि अल-शबाब समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

पुलिस आयुक्त आब्दी हसन मोहम्मद ने मोगादिशू में पत्रकारों को बताया कि सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह मोगादिशु में अल-शबाब की हयात होटल की घेराबंदी खत्म कर दी।

मोहम्मद ने बताया कि सुरक्षाबलों ने बच्चों और महिलाओं सहित 106 लोगों को बिना किसी नुकसान के बचाया है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×