सोशल मीडिया के जरिए सुर्खियों में रहने वाली आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) ने अब सोशल मीडिया से दूरी बना ली है. आईएएस टीना डाबी ने शनिवार, 9 अप्रैल को अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है. अभी कुछ दिन पहले टीना डाबी अपनी दूसरी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आईं. दूसरी तरफ टीना डाबी के होने वाली पति प्रदीप गवांडे को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है.
टीना ने अपनी दूसरी शादी के बारे में जानकरी अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी थी. आईएएस टीना डाबी ने अपने होने पति प्रदीप गवांडे के साथ सगाई की तस्वीरें शेयर की थी. ऐसे में सबकी जुबान पर यह सवाल है कि टीना डाबी ने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट क्यों कर दिया है ?
रिपोर्ट्स के अनुसार आईएएस टीना डाबी की शादी के ऐलान के बाद जहां यूजर उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे थे वहीं ऐसे कुछ यूजर्स भी थे जो उनके होने वाले पति आईएएस प्रदीप गवांडे को ट्रोल कर रहे हैं.
बता दें कि ट्रोर्ल्स से बचने के लिए प्रदीप गवांडे ने भी अपना इंस्टाग्राम से कमेंट सेक्शन को ऑफ कर दिया है, ताकि उनकी पिक्स पर कोई कमेंट नहीं कर सके.
आईएएस टीना डाबी और आईएएस प्रदीप गवांडे की शादी 20 अप्रैल को जयपुर के एक होटल में होगी. आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे दोनों के शादी का कार्ड भी अब सामने आ चुका है. बता दें कि टीना डाबी अभी वित्त विभाग में जाइंट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं. वहीं प्रदीप गवांडे राजस्थान के पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर हैं.
(इनपुट- पंकज सोनी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)