मुंबई: सिद्धिविनायक मंदिर में लोगों का प्रवेश आज से बंद
मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में लोगों का प्रवेश अगले नोटिस तक बंद कर दिया गया है।
निर्भया केस: अक्षय ने दूसरी दया याचिका दायर की
निर्भया गैंगरेप-मर्डर केस के दोषी अक्षय ने दूसरी दया याचिका दायर की है. राष्ट्रपति को संबोधित ये याचिका उसने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को दी है. बता दें कि 20 मार्च को केस के चारों दोषियों को फांसी की सजा होनी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
निर्भया गैंगरेप-मर्डर केस: मुकेश की याचिका कोर्ट ने की खारिज
दिल्ली के एक कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप-मर्डर केस के दोषी मुकेश की वो याचिका खारिज कर दी है, जिसमें उसने अपनी मौत की सजा खारिज करने की अपील की थी. मुकेश ने याचिका में दावा किया था कि अपराध वाले दिन वो दिल्ली में नहीं था.
शपथ लेने के बाद मीडिया से बात करूंगा: पूर्व CJI गोगोई
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने राज्यसभा में नामित किए जाने पर कहा-
मैं कल दिल्ली जाऊंगा. पहले मुझे शपथ लेने दीजिए फिर मैं मीडिया से विस्तार से बात करूंगा कि मैंने यह क्यों स्वीकार किया और मैं राज्यसभा क्यों जा रहा हूं.रंजन गोगोई, पूर्व चीफ जस्टिस
न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर सवालिया निशान: सुरजेवाला
पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के राज्यसभा सदस्य के रूप में मनोनीत होने पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश की न्यायपालिका, सरकार और प्रशासन के खिलाफ देश की जनता का आखिरी हथियार है. आज पूरे देश में उसकी स्वतंत्रता पर प्रश्न चिन्ह उठ गया है.