ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today Top 10 News: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, आज लगेगा इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण

Today's Top 10 News: दिल्ली में आज से नो पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के बिना फ्यूल नहीं मिलेगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री (Rishi Sunak UK new PM) बनने जा रहे हैं. लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद कंजर्वेटिव पार्टी के नए लीडर की रेस में जॉनसन बोरिस और पेनी मोरडॉन्ट के पीछे हटने के बाद सुनक का रास्ता साफ हो गया. दूसरी तरफ दिवाली पर पटाखों पर बैन के बावजूद दिल्ली में जमकर पटाखे फोड़े गए, जिसके कारण मंगलवार, 25 अक्टूबर की सुबह राजधानी में एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' कैटेगरी में चली गई. इसके अलावा दिल्ली में आज से नो पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के बिना फ्यूल नहीं मिलेगा.

आपको यहां बताते हैं आज की टॉप 10 ऐसी खबरें जो आपके लिए अहम है और जिसको हम आज करीब से फॉलो करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1.Rishi Sunak: ऋषि सुनक के नाम पर मुहर 

ऋषि सुनक (Rishi Sunak) पहले ऐसे भारतीय मूल के नागरिक हैं जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (UK Prime Minister) बनने जा रहे हैं. उन्होंने दिवाली के दिन पेनी मोरडॉन्ट को मात देते हुए अपने लिए राह आसान की, क्योंकि बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) रविवार को ही इस रेस से हट गए थे. 3 महीने पहले जब बोरिस जॉनसन को इस्तीफा देना पड़ा और कंजर्वेटिव पार्टी अपने नए नेता की तलाश में निकली तो ऋषि सुनक सबसे आगे चल रहे थे लेकिन अंत में वो लिज ट्रस से पीछे रह गए और वो ब्रिटेन की प्रधानंत्री बन गईं.

ऋषि सुनक को कई पूर्व मंत्रियों का भी समर्थन मिला. पूर्व मंत्री प्रीति पटेल, जेम्स क्लेवरली और नादिम जहावी ने भी ऋषि सुनक को सपोर्ट किया.

ब्रिटेन के पीएम की कुर्सी तक कैसे पहुंचे ऋषि सुनक?

अगर लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद की बात करें तो 23 अक्टूबर को ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पीएम की रेस से अपना नाम वापस ले लिया. जिसके बाद उनके सामने केवल पेनी मॉरडॉन्ट बची थीं, जिनके पास बहुत ज्यादा समर्थन नहीं था. और आखिरकार 24 अक्टूबर की शाम को उन्होंने भी नाम वापस ले लिया. लेकिन ऋषि सुनक की राह ये सामने दिख रही हालिया सड़क नहीं है. बल्कि उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए लंबे रास्ते पर सही वक्त सही टर्न लेकर सफर तय किया है.

ऋषि सुनक के अब तक के राजनीतिक सफर से जुड़ी स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

2.दिवाली के बाद दिल्ली की हवा हुई जहरीली

दिवाली (Diwali) के जश्न के साथ ही जैसा की हर साल देखने को मिलता है दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है. दिल्ली (Delhi Pollution) के ज्यादातर इलाकों में प्रदूषण का स्तर (Air Quality Index) 350 के ऊपर ही दर्ज किया गया. इसके अलावा कई जगहों पर AQI 380 के भी पार चला गया. दिल्ली में बीते दिन आग लगने की भी खूब घटनाएं सामने आईं. दिल्ली दमकल विभाग के अनुसार, दिल्ली में सिर्फ दिवाली के दौरान आग लगने की 201 घटनाएं रिपोर्ट की गईं.

300 के ऊपर खतरनाक माना जाता है AQI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, 24 और 25 अक्टूबर की रात दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में AQI 300 से ऊपर रहा. ये वायु गुणवत्ता की 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. इससे लोगों को "सांस की बीमारी" जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.

विश्व वायु गुणवत्ता मीटर के अनुसार 300 और उससे अधिक का AQI 'खतरनाक' श्रेणी में आता है, जिससे स्वास्थ्य को खतरा होता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

3.आज लगेगा इस साल आखिरी सूर्यग्रहण

25 अक्टूबर मंगलवार के दिन सूर्य ग्रहण लगने जा रहा हैं, जो कि इस साल का आखिरी ग्रहण होगा. सूर्य ग्रहण 25 भारतीय समयनुसार दोपहर 4.29 बजे शुरू होकर शाम 5.42 बजे तक चलेगा. यह सूर्य ग्रहण देश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में देखा जा सकेगा, लेकिन पूर्वोत्तर भारत में यह सूर्यग्रहण नहीं दिखेगा. क्योंकि इस क्षेत्र में यह सूर्य ग्रहण सूर्यास्त के बाद लगेगा. भारत के अलावा, यह सूर्य ग्रहण यूरोप, पूर्वोत्तर अफ्रीका, दक्षिण पश्चिम एशिया और अटलांटिक में दिखाई देगा.

कब शुरू और खत्म होगा सूतक काल?

सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण शुरू होने के 12 घंटे पहले लग जाता हैं और ग्रहण के साथ समाप्त होता है. चूंकि यह सूर्य ग्रहण भारत के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा. इस लिए इस ग्रहण पर सूतक काल लगेगा. सूर्य ग्रहण का सूतक काल 25 अक्टूबर को सुबह 3:17 बजे शुरू होगा और 25 अक्टूबर को शााम 5:42 PM पर खत्म होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4.दिल्ली में आज से नो पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के बिना फ्यूल नहीं मिलेगा

दिल्ली सरकार ने 25 अक्टूबर से राष्ट्रीय राजधानी में पंपों से पेट्रोल और डीजल खरीदने के लिए प्रदूषण प्रमाण पत्र या पीयूसी अनिवार्य  कर दिया है. अब बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र वाले वाहन चालकों को पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा. सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से दिल्ली में वायु प्रदूषण कम होने की उम्मीद है.

दिल्ली में विशेष रूप से सर्दियों के दौरान वाहनों से होने वाला प्रदूषण एक गंभीर चिंता का विषय है. भले ही प्रदूषण प्रमाणपत्रों की जांच के लिए टीमों को तैनात किया गया हो, लेकिन लोगों का एक बड़ा वर्ग पीयूसी का नवीनीकरण नहीं कर रहा है. इसलिए दिल्ली का एक्यूआई इंडेक्स बहुत खराब श्रेणी में पहुंच जाता है.

हालांकि, पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने सुझाव दिया कि अगर पेट्रोल और डीजल के लिए पीयूसी अनिवार्य कर दिया जाता है, तो कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है.

5.Hyderabad: दीपावली पर पटाखे फोड़ने के दौरान 10 लोग घायल और अस्पताल में भर्ती

दिवाली पर कई शहरों में पटाखों पर प्रतिबंध लगने के बाद भी आतिशबाजी देखने को मिली. हैदराबाद से पटाखे फोड़ने के दौरान 10 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के बारे में पता चला है, जिसमें एक बच्चे की आंख भी खराब हो गई है. घटना में घायल हुए सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सिविल सर्जन डॉ नजाबी बेगम ने बताया कि कल हमारे पास 3 मामले आऐ थे, आज 10 मामले आए, जिनमें  से 4 मामले गंभीर थे. इनमें से एक बच्चे की आंख खराब हो गई और अन्य 3 की सर्जरी होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6.चक्रवात सितरंग बंगाल के करीब पहुंच रहा, अलर्ट जारी

चक्रवाती तूफान सितरंग बढ़ता ही जा रहा है और इस गति में भी बढ़ोतरी हो रही है. दिवाली की मध्य रात्रि के दौरान सितरंग तूफान बांग्लादेश पहुंचा और कहर मचा दिया. रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान 5 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा कई लोगों को बचाकर प्रशासन ने उनके घर पहुंचाया. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक आपदा मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष के प्रवक्ता ने कहा कि बरगुना, नरैल, सिराजगंज जिलों और भोला के द्वीप जिले में कम से कम पांच लोग मारे गए हैं. इसके अलावा बंगाल में तूफान के मंडराते खतरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि तूफान सितरंग को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, जिसमें 25 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना है. लोगों से अपील है कि वे बेवजह सुंदरवन समेत समुद्री इलाकों में बाहर जाने से बचें. राज्य सरकार द्वारा इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7.Kerala: विश्वविद्यालयों के कुलपति राज्यपाल के अंतिम आदेश तक पद पर बने रह सकते हैं- केरल HC

केरल हाईकोर्ट (Kerala High Court) ने केरल के नौ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को राहत दी है. इन सभी को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इस्तीफा देने के लिए कहा था. इस पर कोर्ट ने कहा कि ये सभी अपने पद पर तब तक बने रह सकते हैं, जब तक कि चांसलर/राज्यपाल द्वारा उनके खिलाफ चांसलर द्वारा जारी किए गए कारण बताओ नोटिस के आधार पर अंतिम आदेश पारित नहीं कर दिया जाता.

हाईकोर्ट ने 23 अक्टूबर को जारी राज्यपाल के पत्र पर आपत्ति व्यक्त की है, जिसमें कुलपतियों को 24 अक्टूबर की सुबह 11 बजे तक इस्तीफा देने के लिए कहा गया था. कोर्ट ने कहा कि किसी को इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा जा सकता.

8. फ्रेंच ओपन बैडमिंटन: पहले दौर में श्रीकांत से भिड़ेंगे लक्ष्य

मंगलवार से फ्रेंच ओपन बैडमिंटन की शुरुआत होने जा रही है. इसके पहले दौर में चैम्पियन लक्ष्य सेन का सामना किदाम्बी श्रीकांत से होगा. सेन और श्रीकांत वर्ल्ड रैकिंग में आठवें और 11वें नंबर पर हैं और दूसरी बार ऐसा हो रहा है कि दोनों खिलाड़ी आमने-सामने होंगे.

लक्ष्य सेन डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में जापान के कोडाइ नाराओका से हार गए थे. इससे पहले श्रीकांत ने 2021 विश्व चैम्पियनशिप में सेन को हराया था, जिसमें उन्होंने रजत पदक अपने नाम किया था.

बता दें कि इस मैच में जो जीत हासिल करेगा उसका सामना दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9.T20 वर्ल्ड कप: अफ्रीका-जिम्बाब्वे का मैच रद्द, ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के बीच होगी भिड़ंत

दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच होने वाला मैच बारिश होने की वजह से रद्द कर दिया गया है.

टी20 वर्ल्ड कप में 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच भिड़ंत होने वाली है. दोनों टीमें पर्थ स्टेडियम में दोपहर 4.30 बजे आमने-सामने होगी. गौरतलब है कि सुपर-12 राउंड का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से बुरी तरह हारने के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुकाबला बेहद अहम होगा. ऑस्ट्रेलिया हर हाल में यह मैच जीतना चाहेगी. दूसरी ओर श्रीलंकाई खिलाड़ियों की कोशिश अपनी जीत जारी रखने पर होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10.China: पहली 3 तिमाहियों में आयात-निर्यात में 9.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी

चीनी राजकीय कस्टम ब्यूरो द्वारा 24 अक्टूबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल पहले तीन तिमाहियों में चीन में माल व्यापार का आयात और निर्यात 311 खरब 10 अरब युआन रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि से 9.9 प्रतिशत अधिक है. पहले तीन तिमाहियों में माल व्यापार का निर्यात 176 खरब 70 अरब युआन रहा, वहीं आयात 134 खरब 40 अरब युआन रहा, जिसकी वृद्धिदर क्रमश: 13.8 और 5.2 प्रतिशत है. व्यापार का अनुकूल संतुलन 42 खरब 30 अरब युआन रहा, जिसकी वृद्धि दर 53.7 फीसदी है.

पहले तीन तिमाहियों में सामान्य व्यापार का आयात और निर्यात 199 खरब 20 अरब युआन रहा, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 13.7 प्रतिशत अधिक रहा. विदेशी व्यापार के सकल मूल्य में सामान्य व्यापार का अनुपात 64 प्रतिशत बना रहा.

आसियान चीन का पहला व्यापारिक साझेदार कायम रहा. पहले तीन तिमाहियों में चीन और आसियान के बीच व्यापार 47 खरब युआन रहा, जिसका चीन के विदेशी व्यापार में अनुपात 15.1 प्रतिशत है. यूरोपीय संघ, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ व्यापार क्रमश: 42 खरब 30 अरब युआन, 38 खरब युआन और 18 खरब 10 अरब युआन रहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×