अगले महीने से ट्विटर पर न्यूज पढ़ने के लिए आपको भुगतान करना होगा . एलन मस्क ने शनिवार को कहा कि ट्विटर अगले महीने से मीडिया हाउस को अपने लेख पढ़ने के लिए उपयोगकर्ताओं से शुल्क लेने की अनुमति देगा. उपयोगकर्ताओं से "प्रति लेख के आधार पर" शुल्क लिया जाएगा और इसके साथ ही यदि यूजर्स मासिक सदस्यता के लिए साइन अप नहीं करते हैं तो उन्हें आर्टिकल पढ़ने के लिए ज्यादा भुगतान करना होगा.
"अगले महीने से ट्विटर पर न्यूज पढ़ने के लिए भुगतान शुरू हो रहा है, यह मंच मीडिया प्रकाशकों को प्रति आर्टिकल के आधार पर उपयोगकर्ताओं को चार्ज करने की अनुमति देगा," बता दें, हाल ही में मस्क ने ट्विटर ब्लू की सदस्यता नहीं लेने वाले बहुत सी प्रोफाइल से 'ब्लू टिक' को भी हटा दिया है
प्रति लेख करना होगा भुगतान
मस्क ने कहा- "उपयोगकर्ता बिना मसिक सदस्यता के भी जो आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं, उसका प्रति आर्टिकल भुगतान कर लेख पढ़ सकेंगे, लेकिन उन्हें प्रति लेख अधिक कीमत का भुगतान करना होगा. उन्होंने कहा- कई मीडिया प्रकाशक सदस्यता-आधारित कंटेंट (Subscription-based content) पहले से ही अपनी वेबसाइट पर चलाते है, जिसमें मासिक सदस्यता लेनी होती है. लेकिन ट्विटर पर अब उपयोगकर्ता "प्रति लेख के आधार पर" शुल्क दे कर आर्टिकल पढ़ सकते हैं.
कंटेंट क्रिएटर्स भी कर सकते है कंटेंट मोनेटाइज
इससे पहले, ट्विटर ने घोषणा की थी कि कंटेंट क्रिएटर्स (content creators) भी ट्विटर पर अपने कंटेंट को मोनेटाइज कर सकते हैं.
मस्क ने कहा, "दुनिया भर में कंटेंट क्रिएटर्स का समर्थन करें! कई लोगों के लिए यह कमाई का एक महत्वपूर्ण स्रोत है और यह उन्हें आपके लिए, अच्छा कंटेंट बनाने के लिए अधिक समय देने में मदद करता है. साथ ही उन्होंने कहा, "सभी पेड कंटेंट का पैसा क्रिएटर्स के पास जाता है, हम कुछ भी नहीं रखते हैं."
ट्विटर ब्लू
बता दें, हाल ही में ट्विटर उन उपयोगकर्ताओं के खातों से लीगेसी ब्लू टिक को हटा रहा है, जिन्होंने $8 मासिक सदस्यता कार्यक्रम, ट्विटर ब्लू की सदस्यता अभी तक नहीं ली है. जिसमें सब्सक्राइबर्स को न केवल ब्लू टिक मिलता है, बल्कि एडिटिंग फीचर के साथ लंबे ट्वीट भी पोस्ट करने को मिलते हैं, और उन्हें प्लेटफॉर्म पर "प्राथमिकता" दी जाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)