ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव: माखी कांड में रेप सर्वाइवर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट, जानें क्या है वजह?

Unnao rape case: कुलदीप सेंगर के वकील ने मुकदमे में फर्जी दस्तावेज तैयार कर फंसाने का आरोप लगाया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उन्नाव (Unnao) के चर्चित माखी (उन्नाव का एक गांव) कांड केस में एक बड़ी खबर सामने आई है. स्कूल की फर्जी टीसी दिखाकर रेप के समय खुद को नाबालिग साबित करने के आरोप में उन्नाव कोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही थी. कुलदीप सेंगर के वकील ने मुकदमे में फर्जी दस्तावेज तैयार कर फसाने का आरोप लगाया था. इसी सिलसिले में कोर्ट ने पहले रेप सर्वाइवर के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था, लेकिन 3 जुलाई को कोर्ट में हाजिर न होने पर गैर जमानती वारंट जारी कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुई थी अभियुक्त

माखी कांड में दिल्ली पुलिस ने रेप सर्वाइवर के चाचा को कोर्ट में पेश किया था. अलग-अलग मुकदमों की सुनवाई के दौरान फर्जी टीसी के मामलें में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट 3 की कोर्ट में सह-अभियुक्त रेप सर्वाइवर हाजिर नहीं हुई.

इससे पहले भी हाजिर न होने पर वादी के वकील ने अभियुक्त के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग की थी. अब वादी पक्ष की मांग को मानते हुए दंडाधिकारी राजीव मुकुल पांडे ने गैर जमानती वारंट जारी किया है.

कोर्ट में किया था नाबालिग होने का दावा

चर्चित माखी कांड में साल 2017 में कुलदीप सिंह सेंगर पर अपहरण और रेप का आरोप लगा था. जिस वक्त ये घटना हुई थी उस वक्त महिला नाबालिग थी. उम्र का सबूत देने के लिए महिला ने स्कूल की टीसी कोर्ट में दिखाया था. इसी TC के जरिए उसने साबित किया कि रेप के समय उसकी उम्र 18 साल से कम थी, लेकिन आरोपी पक्ष के वकील ने टीसी को फर्जी तरह से तैयार करने का कोर्ट में दावा किया था.

कुलदीप सेंगर काट रहा है आजीवन कारावास की सजा

माखी कांड में उस समय के बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मुख्य आरोपी थे. महिला के अनुसार वो सेंगर के घर नौकरी के लिए बात करने गई थी, लेकिन सेंगर ने उसके साथ रेप किया. इसके बाद महिला ने विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. फिलहाल इसी मामले में सेंगर आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×