ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुलंदशहर: सिरफिरे युवक ने 7 लोगों पर फावड़े से किया हमला, 3 की मौत-4 घायल

मामला खानपुर थाना क्षेत्र के माजरा परवाना गांव का बताया जा रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है. खबर है कि एक युवक ने खेत में काम कर रहे 5 किसानों समेत 7 लोगों पर फावड़े से हमला कर दिया, जिसमें एक महिला भी शामिल थी. इनमें से 3 किसानों की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामला खानपुर थाना क्षेत्र के माजरा परवाना गांव का बताया जा रहा है. आरोप है कि सुबह 9 बजे के करीब गांव का ही राम सिंह हाथ में फावड़ा लेकर घर से निकला था और रास्ते में जो भी मिलता गया उसी पर हमला करता चला गया. फावड़े से किसी के सिर पर हमला किया तो किसी के चेहरे पर, किसी के सीने पर तो किसी की कमर पर. फिल्मी साइको किलर की तरह जो भी रास्ते में मिला उसी पर फावड़े से हमला करता रहा. एक-एक कर सिरफिरे युवक ने फिल्मी अंदाज में गांव की ही विमला और नत्थी सिंह सहित 7 लोगों को अपना शिकार बना डाला. गंभीर रूप से घायल नत्थी सिंह और विमला की मौके पर ही मौत हो गई.

बुलंदशहर SSP संतोष कुमार ने बताया कि एक मानसिक रूप से बीमार युवक घर से फावड़ा लेकर निकला और रास्ते में जो भी मिला उसको घायल करते चला गया. उन्होंने बताया कि कुल 7 लोगों को युवक के द्वारा घायल किया गया है. इनमें से 3 लोगों की मौत हो गई है और गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. शेष लोगों का इलाज पीएचसी में हो रहा है.

SSP संतोष कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वारदात के बाद वो वहां से भाग गया था. लेकिन, रास्ते में हमारी टीम ने उसे भागते हुए देखा तो उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, वो पुलिस हिरासत में है. वारदात में जिस फावड़े का उपयोग किया गया था उसे भी जब्त कर लिया गया है. कुमार ने बताया कि जो घायल हैं वो सभी अलग-अलग परिवार से हैं. इसका किसी के साथ कोई विवाद नहीं था. ऐसे में ये प्रतीत होता है कि मानसिक बीमारी की वजह से ही युवक द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×