उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) में दो अलग-अलग समुदाय के युवक-युवती को साथ घूमता देख बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़ लिया और हंगामा खड़ा कर दिया.
कार्यकर्ताओं ने फर्जी आईडी बनाने का आरोप लगाते हुए इसे 'लव जिहाद' का मामला बताया और दोनों की पिटाई कर दी. इतना ही नहीं, उन्होंने पुलिस को भी धमकी भरे अंदाज में खुद सारे होटल चेक करने की बात कह डाली.
ये घटना कोतवाली सदर बाजार इलाके में 20 जून को दोपहर करीब तीन बजे हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक और युवती रेलवे टीटू कॉलोनी में घूम रहे थे. दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं. बजरंग दल के कार्यकर्ता उनका पीछा कर रहे थे. कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़ लिया और हंगामा कर दिया.
मौके पर आस-पास के लोग भी इकट्ठा हो गए और उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. जांच के बाद पुलिस ने दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया.
अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
लड़की ने पुलिस को बताया कि वह दोनों एक साथ पढ़ते हैं. खबर लगने के बाद दोनों के परिजन भी थाने पहुंच गए. एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि दोनों बालिग हैं. दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में अक्षय उर्फ गोलू किरण वर्मा और राजन समेत 15 से 20 अज्ञात युवकों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. पुलिस ने IPC की धारा 147, 323, 504, 506, 341, 188 के तहत मामला दर्ज किया है.
बजरंग दल ने 'लव जिहाद' का मामला बताया
सहारनपुर में विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री अनुज ने वीडियो जारी कर कहा कि "सहारनपुर महानगर में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है जिसमें मुस्लिम युवक हिंदू युवती की मुस्लिम नाम से फर्जी आईडी बनाकर होटल में ले गया. जैसे ही मामले की सूचना बजरंग दल को मिली तो इसके कार्यकर्ता और दुर्गा वाहिणी की महिलाएं मौके पर पहुंच गईं और युवक-युवती को सदर बाजार पुलिस थाने लेकर गए."
उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा कि यदि ऐसी घटना दोबारा होती है तो बजरंग खुद सारे होटलों की चेकिंग और सड़क पर आंदोलन करेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)