ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: थ्रेसर, मिल जैसी 40 मशीनों पर चाहिए सब्सिडी? 14 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे किसान

Krishi Yantrikaran Yojna: 10 हजार से अधिक कीमत के यंत्रों पर किसानों को सब्सिडी मिलेगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने किसानों के लिए कृषि यंत्रीकरण योजना (Krishi Yantrikaran Yojna) शुरू की है. इस योजना के अंतर्गत किसानों को खेती करने में आसानी के लिए आधुनिक उपकरण, सहायता के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, गेंहू कटाई थ्रेशर और छोटे गोदामों पर किसानों को सब्सिडी प्राप्त करने का अवसर सरकार मुहैया करा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 हजार से अधिक कीमत के यंत्रों पर सब्सिडी मिलेगी

उत्तर प्रदेश सरकार ने कृषि यंत्र वितरण के लिए लाभार्थी चयन में 'पहले आओ-पहले पाओ' व्यवस्था को समाप्त कर दिया है. अब सरकार ने सभी प्राप्त आवेदन के लिए बुकिंग में ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थी चयन की व्यवस्था प्रारंभ की है. अभी किसान 10 हजार रुपये से अधिक सब्सिडी वाले कृषि यंत्रों के आवेदन के लिए बुकिंग प्रक्रिया चल रही है.

कृषि विभाग के अनुसार, लाभार्थी किसान सरकारी पोर्टल पर "यंत्र पर सब्सिडी हेतु टोकन निकालें' लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ई-लॉटरी व्यवस्था में लक्ष्य के अनुरुप चयनित किये जाने वाले लाभार्थियों की संख्या के अतिरिक्त लक्ष्य का 50 प्रतिशत तक क्रमवार प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जायेगी.

आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर है 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष समस्त बुकिंग की सूची रखी जाएगी. विभागीय पोर्टल पर ई-लॉटरी के माध्यम से ब्लॉकवार लाभार्थी का चयन किया जायेगा. ई-लॉटरी के लिए निर्धारित जगह , तिथि और समय की जानकारी आवेदकों को संबंधित जनपदीय उप कृषि निदेशक द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. उपकरणों पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर से 14 दिसंबर तक चलेगी.

योजना के तहत लगभग 40 मशीनों पर मिलेगी छूट

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लेजर लैंड लेवलर मशीन, पोस्ट होल डीगर, पोटैटो प्लान्टर, पोटैटो डीगर, शुगर केन कटर प्लांटर, शुगर केन थ्रेस कटर, शुगर केन रेटून मैनैजर, हैरो, कल्टीवेटर, पावर स्प्रेयर, मल्टीक्रॉप थ्रेसर, पावर चैफ कटर, स्ट्रा रीपर, ब्रस कटर, मिनी राइस मिल, मिनी दाल मिल, मिलेट मिल, सोलर ड्रायर, ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस, पैकिंग मशीन, रोटावेटर, ट्रैक्टर माउण्टेड स्प्रेयर, ब्रिकेट मेकिंग मशीन, यूरिया डीप प्लेसमेन्ट एप्लीकेटर, सेल्फ प्रोपेल्ड यंत्र, पावर टिलर, पावर वीडर, कम्बाइन हार्वेस्टर विद सुपर एस.एम.एस., राइस ट्रांसप्लांटर, जीरो टिल मल्टीक्रॉप प्लांटर, मेज सेलर, हैप्पी सीडर, रीपर कम बाइण्डर, गेंहू कटाई थ्रेशर, छोटा गोदाम, कस्टम हायरिंग सेन्टर और हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग आदि मशीनों पर ई-लॉटरी में चयनित लाभार्थियों को अनुदान (सब्सिडी) का लाभ मिलेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×