ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल विधानसभा में TMC विधायक की नाक टूटी, BJP विधायक के कपड़े फटे, हुआ क्या था?

पश्चिम बंगाल विधानसभा स्पीकर ने सुवेंदु अधिकारी समेत 5 विधायकों को सस्पेंड कर दिया है.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Assembly) में सत्ता और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ. सोमवार को बंगाल विधानसभा के अंदर बीजेपी और टीएमसी विधायकों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में तृणमूल कांग्रेस विधायक असित मजूमदार की नाक टूट गई, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के SSKM अस्पताल ले जाया गया. इस बीच बीजेपी विधायक और मुख्य सचेतक मनोज तिग्गा के भी हाथापाई में कपड़े फाड़ दिए गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीरभूम हिंसा पर ममता बनर्जी के बयान की मांग कर रहा था विपक्ष

बताया जा रहा है कि विपक्ष, सीएम ममता बनर्जी से बीरभूम के रामपुरहाट में हुई हिंसा पर बयान देने की मांग कर रहा था. साथ ही शुभेंदु अधिकारी ने राज्य में हो रही हिंसा और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरना शुरू किया तो, टीएमसी के नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद बीजेपी के विधायकों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी.

विधानसभा की वेल में हुई धक्का-मुक्की

इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा और नारेबाजी हो ही रही थी कि विधायक अपनी सीट से उठकर वेल में आ गए और आपस में धक्का मुक्की करने लगे. इस दौरान टीएमसी विधायक आसित मजूमदार की नाक टूट गई और बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा के कपड़े फाड़ दिए गए.

सुवेंदु अधिकारी समेत 5 विधायक सस्पेंड

इस पूरे घटनाक्रम के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा स्पीकर ने सुवेंदु अधिकारी समेत 5 विधायकों को सस्पेंड कर दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×