उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा (Banda) में एक निर्माणाधीन मस्जिद में विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) और बजरंग दल (Bajrang Dal) के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर तोड़फोड़ की और सड़क पर जाम लगाकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. इस दौरान यहां पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन पुलिस का हस्तक्षेप नहीं दिखा. प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद के निर्माण पर सवाल उठाए ओर तोड़फोड़ की.
मामला बलखंडी नाका इलाके का है, जहां एक मस्जिद में हो रहे निर्माण कार्य के दौरान अचानक बाइकों से सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, उन्होंने आरोप लगाया कि मस्जिद के ऊपर हो रही दूसरी मंजिल का निर्माण गलत है. तोड़फोड़ करने वालों ने करीह आधे घंटे तक हंगामा किया.
पहले तो इन लोगों ने अपनी बाइक को बीच सड़क पर खड़ा कर जाम लगा दिया और फिर इन्होंने मस्जिद में हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाने के साथ ही मस्जिद में तोड़फोड़ शुरू कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन प्रदर्शनकारियों के सामने पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी रही और हंगामा करने वालों ने तोड़फोड़ जारी रखी.
मस्जिद के निर्माण के लिए उप जिलाधिकारी ने मस्जिद के संचालक को परमिशन दी थी, लेकिन जरूर उधार के आड़ में मस्जिद के ऊपर दूसरी मंजिल पर भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो कि गलत है और इसी के विरोध में हम लोग यहां पर इकट्ठे हुए हैं और निर्माण कार्य को हमने रुकवाया है.चंद्रमोहन बेदी, जिलाध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद
बांदा की सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी ने कहा कि, कोतवाली नगर के बलखंडी नाका चौकी के क्षेत्र में एक मस्जिद के निर्माण की परमीशन थी जिसमें काम हो रहा था तभी बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने विरोध किया और काम रुकवा दिया गया है, राजस्व की टीम से रिपोर्ट मांगी गई है, रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही की जायेगी, मौके पर कानून व्यवस्था कायम है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)