ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP:भदोही के डीएम का आदेश- जींस पहनकर ऑफिस ना जाएं सरकारी कर्मचारी

Bhadohi: जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों को अपनी पूरी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश भी जारी किया है.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही (Bhadohi) में जिलाधिकारी ने नया फरमान जारी करते हुए सभी सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को जींस और टी-शर्ट पहनकर सरकारी कार्यालय में एंट्री नहीं करने को कहा है. नए आदेश के मुताबिक अब सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को फॉर्मल कपड़ों में ऑफिस जाना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भदोही की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने लेटर जारी कर निर्देश दिया है और कहा है कि सरकारी कार्यालय में टी शर्ट, जीन्स पैंट पहनकर आना आपत्तिजनक है. इसलिए सभी कर्मचारी और अधिकारियों को फॉर्मल ड्रेस में ही आना होगा.

इसके अलावा जिलाधिकारी ने यह भी पाया कि कई कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय में देरी से आते हैं और कुछ आते हैं, लेकिन पूरा समय नहीं रुककर वे जल्दी निकल जाते हैं. ऐसे में जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों को अपनी पूरी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया है.

Bhadohi: जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों को अपनी पूरी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश भी जारी किया है.

जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देश

फोटो- क्विंट

0

बिहार में हेडमास्टर स्कूल में कुर्ता-पायजामा पहनकर आया तो डीएम ने काटी सैलेरी

बिहार में भी ऐसा मामला सामने आया था, जहां कपड़े को लेकर डीएम को कार्यवाही करना पड़ा. एक वायरल वीडियो में हाई स्कूल के हेडमास्टर को डीएम फटकार लगाते हुए दिखे, उन्होंने कहा कि वे स्कूल में कुर्ता पायजामा नहीं पहन सकते.

बिहार के लखीसराय में डीएम ने हेडमास्टर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया. डीएम ने उनका वेतन काटने का आदेश भी दिया है और कहा कि ये कपड़े किसी जन प्रतिनिधि की तरह दिखते हैं.

डीएम ने आपत्ति जताते हुए हेडमास्टर को फटकार लगाई और पूछा कि आप शिक्षक की तरह दिखते रहे हैं...और कहा कि एक शिक्षक को शिक्षक की तरह ही रहना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×