ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश: पूर्व IPS दिनेश शर्मा की सुसाइड से मौत, मानसिक तनाव से थे ग्रसित

Uttar Pradesh: पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने लिखा कि, इसके लिए वे खुद जिम्मेदार हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मंगलवार, 5 जून को रिटायर आईपीएस अधिकारी दिनेश शर्मा (Ret IPS Dinesh Sharma Suicide) की आत्महत्या के कारण मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारी है. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है. यह भी बताया गया कि वे मानसिक तनाव का सामना कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि, इसके लिए वे खुद जिम्मेदार हैं.

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अपराध नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि, 5 जून को गोमती नगर स्थित अपने आवास पर पूर्व पुलिस अधिकारी दिनेश शर्मा ने अपने कमरे में खुद को अचानक गोली मार ली. अभी कारणों का पता लगाया जा रहा है. शव का पोस्ट मॉर्टम किया जा रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके आवास से गोली चलने की तेज आवाज आई. इसके बाद परिजन उनके कमरे में पहुंचे, जहां उन्हें खून से लथपथ पाया गया. फिर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है. लेकिन पुलिस ने अभी किसी एंगल पर कुछ भी खुल कर नहीं बताया है.

घटना के बाद डीजी सुरक्षा वीके सिंह ने कहा कि, मेरा उनसे 25 साल पुराना संबंध रहा है, वे बहुत अच्छे इंसान थे. क्रिकेट टीम से हमेशा जुड़े रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×