ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव: बेड पर 500 रुपए की गड्डियों के साथ दरोगा के बच्चों की तस्वीरें वायरल

Unnao: पुलिस ने उन्नाव के थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रमेशचंद्र साहनी को लाइन हाजिर किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दो बच्चे 500 रुपये के नोटों की दर्जनों गड्डियों के साथ खेलते दिख रहे हैं. दोनों बच्चों के अलावा तस्वीरों में उनके परिवार के अन्य सदस्य भी नजर आ रहे हैं. बाद में पता चला कि, वायरल तस्वीरों में जो बच्चे हैं वो एक थाने के दरोगा के बच्चे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह मामला उन्नाव के थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रमेशचंद्र साहनी के घर का है, जहां नोटों की कई सारी गड्डियों के साथ बच्चों ने तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. बताया जा रहा है कि ये करीब 27 गड्डियां हैं और करीब 14 लाख रुपये हैं.

मामला सामने आते ही एसपी ने इसकी जांच सीओ बांगरमऊ को सौंपी है. वहीं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने सब इंस्पेक्टर रमेशचंद्र साहनी को समन जारी किया.

पंकज सिंह (क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ) ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि, "सब इंस्पेक्टर रमेशचंद्र साहनी के बच्चे और उनकी पत्नि की नोटों के बंडलों के साथ तस्वीरें वायरल हुई हैं, साहनी को लाइन हाजिर किया गया है और जांच जारी है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×