ADVERTISEMENTREMOVE AD

Uttrakhand: सभी कांग्रेसी विधायक दिल्ली तलब, एक विधायक ने किया इनकार- सूत्र

Harish Dhami ने दिल्ली जाने से इनकार कर दिया है. इसके बाद अटकलें हैं कि वे BJP का हाथ थाम सकते हैं- सूत्र

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड (Uttrakhand) की सियासत फिर गरमा रही है. कांग्रेस (Congress) हाईकमान ने प्रदेश के सभी विधायकों को दिल्ली तलब किया है. लेकिन सूत्रों की मानें तो हरीश धामी (Harish Dhami) ने दिल्ली जाने से इनकार कर दिया है. इसके बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) का हाथ थाम सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम और राहुल गांधी से हो रही ED की पूछताछ के विरोध में शामिल होने के लिए आलाकमान ने उत्तराखंड के कांग्रेसी नेताओं को दिल्ली तलब किया है. दरअसल उत्तराखंड में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा था इसलिए कांग्रेस के तमाम विधायक दिल्ली नहीं पहुंच पा रहे थे.

इस बीच नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य दिल्ली पहुंच गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा भी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. पार्टी के बाकी सभी विधायक देर रात तक दिल्ली पहुंच जाएंगे. वहीं राज्य के बजट सत्र के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहले से ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. उन्होंने वहां विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था.

लेकिन तलब किए गए विधायकों में से एक हरीश धामी ने दिल्ली पहुंचने से इनकार कर दिया है जिसके बाद माना जा रहा है कि एक बार फिर यहां कि राजनीति में उलटफेर हो सकता है और हरीश धामी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.

इनपुट क्रेडिट- मधुसूदन जोशी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×