उत्तराखंड (Uttrakhand) में बारिश का कहर जारी है. पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, हरिद्वार में आज हुई तेज बारिश के कारण सूखी नदी ने रौद्र रूप ले लिया. देखते ही देखते नदी का पानी कार को बहा कर ले गया ओर कार हारकी पौड़ी के नजदीक घाट तक पहुंच गई.
उत्तराखंड में घनघोर आफत बरस रही है, पानी का ऐसा प्रहार है जैसे सड़को पर दरिया बह रही हो और सड़के नदी में तब्दील हो गई हैं. राज्य की राजधानी के कई इलाकों में पानी घरों में घुस गया है. चारों ओर अफरा तफरी मची हुई है.
सूखी नदी के पास जगह खाली होने की वजह से कई लोग नदी के पास ही अपनी कार खड़ी कर देते थे. लेकिन आज अचानक आई बारिश के कारण सूखी नदी में पानी भर आया और कार पानी में बह गई.
वहीं देहरादून में भी भारी वर्षा हो रही है, जिस वजह से से सैलाब की हालत बनी हुई है. देहरादून के IT पार्क में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए SDRF की टीम को बुलाया गया है. SDRF के जवान लोगों को बाहर निकालने के काम में लगे हुए हैं.
दूसरी तरफ सेलाकुई में पानी में दो लोग फंस गए थे. पुलिस ने सूझबूझ से रस्सी के जरिए दो लोगों की जान बचाई.
देहरादून के विजय कलोनी के पथरिया पीर में आयी बरसात से घरों में पानी घुस गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)