वास्को-डि-गामा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई करते हुए रेलवे ने 3 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है. यूपी के चित्रकूट में मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को वास्को-डि-गामा पटना एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस ट्रेन हादसे में 3 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. वास्को-डि-गामा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए थे.
चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेंद्र सिंह के मुताबिक, गोवा से पटना जाने वाली 12741 वास्को डि गामा एक्सप्रेस शुक्रवार को सुबह करीब सवा चार बजे मानिकपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म फॉर्म नंबर 2 से गुजर रही थी. ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म से कुछ दूर बढ़ी, उसके 13 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस ट्रेन हादसे की वजह से मुंबई, गोवा और पटना जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई थीं.
रेलवे ने किया है मुआवजे का ऐलान
रेल मंत्रालय ने हादसे में मरने वालों के घरवालों को मुआवजे के तौर पर पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया है. साथ ही गंभीर रूप से घायल को एक लाख रुपये और मामूली चोट वालों को 50, 000 रुपये दिए जाएंगे
वीडियो देखें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)