उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी खीरी (Lakhimpur Khiri) में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के दौरे के पहले जमकर बवाल और हिंसा की खबर है. लखीमपुर खीरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं और विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच भिड़त हो हो गई, प्रदर्शनस्थल पर मौजूद किसानों का दावा है कि 5 लोगों की हिंसा में जान गई है. इस हिंसा में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है.
बताया जा रहा है कि बनवीरपुर इलाके में डिप्टी सीएम के दौरे के पहले बीजेपी नेताओं और किसानों के बीच भिड़ंत हो गई. कई गाड़ियों में भी आग लगा दी गई है. हिंसा के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है, यूपी पुलिस के एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
डिप्टी सीएम के सामने विरोध प्रदर्शन करना चाहते थे किसान
लखीमपुर खीरी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव बनवीरपुर पहुंचने की खबर पर रविवार को हजारों किसान तिकुनियां पहुंच गए. किसानों ने महाराजा अग्रसेन खेल मैदान में बने हेलिपैड स्थल पर कब्जा जमा लिया, यहीं डिप्टी सीएम का हेलिकॉप्टर उतरना था. लेकिन, किसानों के विरोध की सुगबुगाहट पर डिप्टी सीएम का कार्यक्रम बदल गया और सुबह साढ़े 9 बजे लखनऊ से सड़क मार्ग से चलकर दोपहर 12 बजे वह लखीमपुर पहुंचे.
बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम को रिसीव करने आ रहे भाजपा नेताओं और किसानों के बीच भिड़ंत हो गई. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे पर किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के आरोप लग रहे हैं. इसी के बाद हुई हिंसा में कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. सूत्रों के मुताबिक हिंसा में करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हैं.
किसान नेता राकेश टिकैत भी लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने प्रदर्शन से लौटने के दौरान किसानों पर हमला किए जाने का आरोप लगाया.
किसानों का दावा-5 लोगों की हिंसा में मौत
घटनास्थल पर मौजूग रहे किसानों का कहना है हिंसा में 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि भारतीय किसान यूनियन ने इस हिंसा में 3 लोगों की मौत का दावा किया है. फिलहाल मौतों की आधिकारि पुष्टि नहीं हो सकी है. किसान नेता राकेश टिकैत भी हिंसा के बाद लखीमपुर खीरी रवाना हो गए हैं.
उन्होंने लखीमपुर रवाना होने से पहले कहा, '' किसान प्रदर्शन करके वापस लौट रहे थे, जिसके बाद उनपर हमला किया गया, किसानों पर फायरिंग का भी की गई. हम सब लखीमपुर के किसानों के साथ हैं, मैं अभी वहीं के लिए रवाना हो रहा हूं.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)