ADVERTISEMENTREMOVE AD

वॉर्न ने पूछा, क्या स्टोक्स का कोहली को मैनकेडिंग करना सही होता?

शेन वॉर्न ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि अश्विन का कदम क्रिकेट की भावना के खिलाफ है.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच सोमवार को हुए आईपीएल मुकाबले के दौरान स्पिन गेंदबाज अश्विन की ओर से जोस बटलर को मैनकेडिंग करने पर शेन वॉर्न ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पूर्व क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स के ब्रांड एंबेसडर शेन वॉर्न ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि अश्विन का कदम क्रिकेट की भावना के खिलाफ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वॉर्न ने लिखा, "एक कप्तान और व्यक्ति के रूप में अश्विन को देखकर निराश हूं. सभी कप्तान आईपीएल वॉल पर सिग्नेचर करते हैं और ये मानते हैं कि वो खेल भावना को ध्यान में रखकर खेलेंगे. अश्विन का इरादा गेंद डालने का नहीं था, इसलिए उस गेंद को डेड बॉल करार दिया जाना चाहिए था. अब बीसीसीआई को निर्णय लेना है, ये घटना आईपीएल की अच्छी छवि पेश नहीं करती." उन्होंने एक कप्तान के रूप में अश्विन को उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराया.

एक कप्तान के रूप में आप अपनी टीम के खेलने के तरीके के मानक निर्धारित करते हैं. फिर ऐसी निम्न स्तरीय हरकत करने की क्या जरूरत है? अश्विन को इस निम्न स्तरीय हरकत (लो एक्ट) के लिए हमेशा याद किए जाएगा,
शेन वॉर्न, पूर्व क्रिकेटर

उन्होंने ने ये भी कहा कि हर हाल में जीत हासिल करने की मानसिकता युवा खिलाड़ियों के लिए सही उदाहरण पेश नहीं कर रही है.

‘क्या स्टोक्स का कोहली को मैनकेडिंग करना सही होता’

वॉर्न ने लिखा, "इस निम्न स्तरीय हरकत पर मेरा आखिरी विचार ये है अश्विन कि हर हाल में जीत हासिल करने की मानसिकता को रोकना चाहिए और खेल भावना को सर्वोपरि मानना चाहिए. आपको क्रिकेट खेलने वाले युवा लड़के और लड़कियों के लिए भी उदाहरण पेश करना है."

वॉर्न ने ये भी कहा कि अगर बेन स्टोक्स ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को इस तरीके से आउट किया होता, तो बीसीसीआई क्या करती.

वॉर्न ने लिखा, "और वह सभी लोग (पूर्व खिलाड़ियों समेत) जो कह रहे हैं कि ये खेल के नियमों के अनुरूप है, लेकिन उसने जो किया वो आपको पसंद नहीं आया और आप ऐसा नहीं करते. उनसे सवाल है कि आप ऐसा क्यों नहीं करते? सीधा सा जवाब है कि क्योंकि ये खेल की भावना के खिलाफ है."

उन्होंने कहा, "माफ करना एक चीज और जोड़नी है. जो अश्विन ने किया अगर वह स्टोक्स, कोहली के साथ करते तो क्या वह सही होता? मैं अश्विन से नाराज हूं क्योंकि मैंने सोचा था वो अच्छे व्यक्ति हैं. किंग्स ने कई समर्थक खोए हैं. खासकर युवा लड़के और लड़कियां! मुझे उम्मीद है कि बीसीसीआई कोई कदम उठाएगी."

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×