ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी के हालिया US दौरे की नहीं, प्रदर्शन की ये तस्वीरें 2 साल पुरानी हैं

पीएम मोदी के हालिया अमेरिकी दौरे के वक्त प्रदर्शन हुआ ये सच है, लेकिन वायरल तस्वीरें 2 साल पुरानी हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें पीएम मोदी के विरोध वाले पोस्टर थामे लोग दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के अमेरिकी दौरे के दौरान उनके खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन की हैं. हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये तस्वीरें 2 साल पुरानी हैं. 2019 की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इन्हीं तस्वीरों को अमेरिका में पीएम मोदी के विरोध का बताया गया है. यानी इनका 2021 में हुए मोदी के अमेरिकी दौरे से कोई संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

तस्वीरों के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - अमेरिका में अपने साहेब के जोरदार स्वागत को कोई भी गोदी मीडिया क्यों नहीं दिखाता

पड़ताल में हमने क्या पाया 

वायरल हो रही दोनों तस्वीरों की हमने एक एक कर पड़ताल की, तो सामने आया कि दोनों ही तस्वीरें साल 2019 से ही इंटरनेट पर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहली तस्वीर

तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से हमें नेशनल हेराल्ड के अक्टूबर 2019 के आर्टिकल में यही तस्वीर मिली. हालांकि, यहां तस्वीर का कैप्शन नहीं दिया गया है, जिससे स्पष्ट हो सके कि ये किस मौके की है. लेकिन, आर्टिकल में ये जिक्र किया गया है कि हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान 22 सितंबर, 2019 को हजारों लोगों ने इकट्ठा होकर पीएम मोदी के विरोध में प्रदर्शन किया था.

2019 के कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स में भी हमें यही तस्वीर मिली. इन पोस्ट्स में भी तस्वीर को 2019 में हुए पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे का बताया गया है.

साफ है कि वायरल हो रही पहली फोटो 2 साल पुरानी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरी तस्वीर

ये तस्वीर हमें किसी विश्वसनीय मीडिया प्लेटफॉर्म की वेबसाइट पर नहीं मिली. लेकिन, 2019 में इसे कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया था. यानी पुष्टि होती है कि तस्वीर सितंबर 2021 में हुए पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे से 2 साल पहले की है.

हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान हुआ था प्रदर्शन

द क्विंट, द हिंदू और नेशनल हेराल्ड की रिपोर्ट्स से पुष्टि होती है कि हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान अमेरिका में हजारों लोगों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में भारत में मानवाधिकारों का हनन हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी के 2021 के अमेरिकी दौरे में भी हुए प्रदर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया अमेरिकी दौरे के वक्त भी अमेरिका से प्रदर्शन की खबरें आईं. अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, 22 सितंबर को भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों ने व्हाइट हाउस के सामने प्रदर्शन किया था.

मतलब साफ है - ये सच है कि पीएम मोदी के हालिया अमेरिकी दौरे के वक्त वहां प्रदर्शन हुआ था. लेकिन, सोशल मीडिया पर इस प्रदर्शन की बताकर वायरल हो रही तस्वीरें 2 साल पुरानी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×