सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनकी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) की एक फोटो वायरल है. इस तस्वीर में दोनों किसी समाधी या कब्र पर फूल चढ़ाते दिख रहे हैं.
क्या है दावा? फोटो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इसमें अखिलेश यादव और और डिंपल यादव समाजवादी पार्टी के पूर्व दिवंगत सांसद अतीक अहमद की कब्र पर फूल चढ़ाते दिख रहे हैं. यहां बता दें कि अतीक पर हत्या, किडनैपिंग समेत कई आपराधिक मामले दर्ज थे. 15 अप्रैल 2023 को उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में अतीक की हत्या कर दी गई थी.
फोटो का सच क्या है ?: इस फोटो में अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव अतीक अहमद की कब्र पर नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक और अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव की समाधी पर फूल चढ़ा रहे है.
यह फोटो साल 2022 की है, मुलायम सिंह के निधन के बाद, उनकी बहु और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने मैनपुरी से चुनाव लड़ा था.
मैनपुरी उपचुनाव में नामांकन भरने से पहले डिंपल यादव मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंची थीं. साथ में अखिलेश यादव और पार्टी के अन्य लोग भी मौजूद थे.
मैनपुरी की सीट मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद ही खाली हुई थी.
हमनें सच का पता कैसे लगाया ? हमनें इस फोटो पर गूगल लेंस की मदद से सर्च किया. हमें अखिलेश यादव के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर यही तस्वीर मिली.
इस तस्वीर को 14 नवंबर 2022 को अपलोड किया गया था. कैप्शन था, "मैनपुरी उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी के रूप में दरअसल नेताजी की समाजवादी आस्थाओं का ही नामांकन हो रहा है. जिस प्रकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों के लोगों और जनमानस ने सैफई आकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी है, उसका सच्चा परिणाम ये होगा कि सपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी."
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या 15 अप्रैल 2023 को की गई थी. यह तस्वीर उससे पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.
न्यूज रिपोर्ट्स: डिंपल यादव के मैनपुरी से नामांकन भरने की खबर कुछ मीडिया आउटलेट्स में छपी थी. जिनमें इन्हीं तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया था. मीडिया वेबसाइट हिंदुस्तान में छपी ऐसी ही खबर आप यहां पढ़ सकते हैं.
न्यूज एजेंसी ANI UP/Uttarakhand ने भी अलग एंगल से इन तस्वीरों को अपने X अकाउंट पर पोस्ट किया था.
मामले में दर्ज हुई FIR: इस मामले में समाजवादी पार्टी के नेता संदीप यादव ने प्रयागराज में FIR भी दर्ज कराई है. टीम वेबकूफ ने संदीप यादव ने संपर्क कर इस प्रकरण की जानकारी ली.
संदीप ने हमें बताया कि अखिलेश यादव और डिंपल यादव की तस्वीर गलत दावे के साथ पोस्ट करने के लिए उन्होंने इलाहबाद (प्रयागराज) के ही रहने वाले मनोज श्रीवास्तव के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. संदीप ने हमें FIR की एक कॉपी भी सौंपी है.
निष्कर्ष: अखिलेश यादव और डिंपल यादव की पुरानी तस्वीर को गलत दावों के साथ वायरल किया जा रहा है. तस्वीर में अखिलेश और डिंपल यादव मुलायम सिंह यादव की समाधी पर फूल चढ़ा रहे हैं, ना की अतीक अहमद की कब्र पर.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)