सोशल मीडिया पर न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत के बुलेटिन का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है - अयोध्या का नाम बदल देंगे अखिलेश. ये स्क्रीनशॉट आगामी उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच शेयर किया जा रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर स्क्रीनशॉट शेयर कर सपा को वोट न देने की अपील भी कर रहे हैं.
हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये बयान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) नहीं बल्कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रिपब्लिक भारत को दिए इंटरव्यू में दिया था.
पूरा इंटरव्यू देखने पर पता चलता है कि AIMIM नेता असदउद्दीन ओवैसी और अखिलेश यादव के बारे में बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर ये नेता सरकार बनाने में कामयाब होते हैं, तो वो अयोध्या और प्रयागराज का नाम भी बदल सकते हैं.
दावा
सोशल मीडिया पर वायरल बुलेटिन में "अयोध्या का नाम बदल देंगे अखिलेश" लिखा हुआ है. इसे अखिलेश यादव का बयान बताकर शेयर किया जा रहा है
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने स्क्रीनशॉट में दिख रहे बयान को सर्च किया, रिपब्लिक वर्ल्ड की 27 नवंबर की एक रिपोर्ट हमें मिली. इस रिपोर्ट की हेडलाइन से ही साफ हो रहा है कि ये बयान योगी आदित्यनाथ ने दिया था.
ये रिपोर्ट उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अर्णब गोस्वामी के साथ हुए इंटरव्यू पर आधारित है, जिसमें सीएम योगी ने चुनावी रणनीतियों पर बात की थी.
रिपोर्ट के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने कहा ''अखिलेश यादव और ओवैसी एक ही भाषा बोलते हैं, दोनों बोलते हैं कि अगर वो सत्ता में आए तो अयोध्या और प्रयागराज का नाम बदल देंगे''.
हमने उस बुलेटिन का पूरा वीडियो भी देखा, जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रिपब्लिक भारत के यूट्यूब चैनल पर 1 घंटे का ये एक्सक्लूजिव इंटरव्यू है.
24:45 मिनट पर योगी आदित्यनाथ को ये बयान देते हुए सुना जा सकता है
चैनल पर एक और वीडियो है, जिसमें योगी के इसी इंटरव्यू की हाइलाइट्स हैं, यहां भी सीएम योगी का यही बयान सुना जा सकता है.
हमने ऐसी न्यूज रिपोर्ट्स भी ढूंढीं, जिनसे पता चल सके कि अखिलेश यादव ने इस तरह का बयान कभी दिया था. हमें अखिलेश का ऐसा कोई बयान नहीं मिला, जिसमें उन्होंने कहा हो कि चुनाव जीतने पर वो प्रयागराज और अयोध्या का नाम बदलेंगे. हां, एक बयान जरूरी मिला, जिसमें अखिलेश यादव ने शहरों और कई जगहों के नाम बदलने पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था.
मतलब साफ है योगी आदित्यनाथ का बयान इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने अयोध्या का नाम बदलने की बात कही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)