ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति कोविंद और अमित शाह की ये फोटो गलत दावे से हो रही शेयर

दावा किया जा रहा है कि अमित शाह रेड कार्पेट पर चल रहे हैं लेकिन राष्ट्रपति कोविंद रेड कार्पेट से बाहर चल रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के उद्घाटन समारोह के दौरान गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की एक फोटो सोशल मीडिया पर गलत दावे से वायरल हो रही है. इस फोटो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि अमित शाह तो रेड कार्पेट पर चल रहे हैं लेकिन राष्ट्रपति कोविंद अमित शाह के लिए रेड कार्पेट को छोड़कर जमीन पर चल रहे हैं.

हमारी पड़ताल में हमने पाया कि पूरे फुटेज में राष्ट्रपति कोविंद रेड कार्पेट पर चल रहे थे. फोटो को गलत और भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

इस फोटो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है, ''यह देश के राष्ट्पति हैं जो जहाँपनाह मोदी और गब्बर अमित शाह के लिए लाल कार्पेट छोड़ कर खुद नीचे चल रहे हैं देश ऐसे गुलाम राष्ट्रपति को पाकर धन्य हो गया||''

दावा किया जा रहा है कि अमित शाह रेड कार्पेट पर चल रहे हैं लेकिन राष्ट्रपति कोविंद रेड कार्पेट से बाहर चल रहे हैं.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

कई यूजर्स ने इस फोटो को इसी गलत दावे के साथ फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है.

दावा किया जा रहा है कि अमित शाह रेड कार्पेट पर चल रहे हैं लेकिन राष्ट्रपति कोविंद रेड कार्पेट से बाहर चल रहे हैं.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
दावा किया जा रहा है कि अमित शाह रेड कार्पेट पर चल रहे हैं लेकिन राष्ट्रपति कोविंद रेड कार्पेट से बाहर चल रहे हैं.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
दावा किया जा रहा है कि अमित शाह रेड कार्पेट पर चल रहे हैं लेकिन राष्ट्रपति कोविंद रेड कार्पेट से बाहर चल रहे हैं.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

क्विंट की Whatsapp टिपलाइन पर इस वायरल हो रही फोटो से जुड़ी क्वेरी भी आई थी.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल स्क्रीनशॉट में NDTV का लोगो दिख रहा है, इसलिए हमने यूट्यूब पर संबंधित कीवर्ड से सर्च करके देखा और पाया कि 24 फरवरी को चैनल ने एक समाचार बुलेटिन अपलोड किया था.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद का वायरल विजुअल इस बुलेटिन के 3 मिनट 12 सेकंड में देखा जा सकता है.

हालांकि, हमने डीडी नेशनल पर अपलोड की गई फुटेज को भी ध्यान से देखा, ताकि ये पता लगा सकें कि वहां क्या-क्या हुआ था और कितने समय पर हुआ था.

हमने पाया कि वीडियो के 4 मिनट 46 सेकंड वाले फ्रेम में राष्ट्रपति ने रेड कार्पेट की ओर चलना शुरू किया, 4 मिनट 49 सेंकंड और 4 मिनट 50 सेकंड वाले फ्रेम में आप देख सकते हैं कि वो कहां रेड कार्पेट में चल रहे हैं.

दावा किया जा रहा है कि अमित शाह रेड कार्पेट पर चल रहे हैं लेकिन राष्ट्रपति कोविंद रेड कार्पेट से बाहर चल रहे हैं.
रेड कार्पेट पर चलते राष्ट्रपति
(फोटो: Altered by The Quint)

पूरे घटनाक्रम को इंडिया टुडे बुलेटिन के 5 मिनट 4 सकेंड के बाद से देखा जा सकता है.

इसके अलावा, हमें और भी कई जगहों पर यही विजुअल देखने को मिले कि राष्ट्रपति कोविंद रेड कार्पेट पर चल रहे हैं.

दावा किया जा रहा है कि अमित शाह रेड कार्पेट पर चल रहे हैं लेकिन राष्ट्रपति कोविंद रेड कार्पेट से बाहर चल रहे हैं.
रेड कार्पेट पर चलते राष्ट्रपति
(फोटो: स्क्रीनशॉट/DD National)

मतलब साफ है कि राष्ट्रपति कोविंद रेड कार्पेट के बाहर और अमित शाह रेड कार्पेट पर चल रहे हैं. ये दिखाने वाले विजुअल भ्रामक दावों के साथ पेश किए जा रहे हैं. दावा गलत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×