ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह को नहीं है बोन कैंसर,सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है झूठ 

सोशल मीडिया पर किया गया अमित शाह की सेहत को लेकर दावा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ट्वीट के एक स्क्रीनशॉट में दावा किया गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि उन्हें बोन कैंसर है. ट्वीट में ये भी लिखा है कि उनकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब है और उन्होंने लोगों से उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करने को कहा है.

हालांकि, हमने पाया कि वायरल हो रहा ट्वीट का ये स्क्रीनशॉट फेक है और अमित शाह ने खुद 9 मई को ट्वीट कर बताया था कि उन्हें कोई बीमारी नहीं है और उनके स्वास्थ्य से जुड़ी अफवाहें गलत हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सोशल मीडिया पर किया गया अमित शाह की सेहत को लेकर दावा

वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट में लिखा है: “मेरे देश की जनता, मेरे द्वारा उठाया गया हर एक कदम देश हित में ही रहा है, मेरा किसी जाती या धर्म विशेष के व्यक्ति से कोई दुश्मनी नहीं है, कुछ दिनों से बिगड़े स्वास्थ के चलते देश की जनता की सेवा नहीं कर पा रहा हूं, यह बताते हुए दुख हो रहा है मुझे गले के पिछले हिस्से में बोन कैंसर हुआ है, में आशा करता हूं, रमज़ान के इस मुबारक महीने में मुस्लिम समाज के लोग भी मेरे स्वास्थ के लिए दुआ करेंगे औरजल्द ही स्वस्थ हो कर आपकी सेवा करूंगा।”

कई यूजर्स ने फेसबुक पर भी इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर किया.

सोशल मीडिया पर किया गया अमित शाह की सेहत को लेकर दावा
सोशल मीडिया पर किया गया अमित शाह की सेहत को लेकर दावा

हमें जांच में क्या मिला?

जब हमने वायरल ट्वीट का टेक्स्ट ट्विटर पर डाला, तो हमने देखा कि ये ट्विटर की 280 कैरेक्टर्स की लिमिट से ज्यादा है. इसमें 149 कैरेक्टर्स ज्यादा हैं, ऐसे में इसे एक ट्वीट में ट्वीट कर पाना असंभव है.

सोशल मीडिया पर किया गया अमित शाह की सेहत को लेकर दावा
जब हमने टेक्स्ट को पेस्ट किया, तो वो कैरेक्टर लिमिट से ज्यादा निकला
(फोटो: स्क्रीनशॉट)

इसके अलावा, जिस तरह से वायरल स्क्रीनशॉट में टेक्स्ट दिखाई दे रहा है, वो ट्विटर से काफी अलग है. अमित शाह के ओरिजनल ट्वीट में, टेक्स्ट एक लाइन में है. वहीं, वायरल स्क्रीनशॉट में टेक्स्ट फोटो के नीचे भी है.

सोशल मीडिया पर किया गया अमित शाह की सेहत को लेकर दावा
लेफ्ट: वायरल स्क्रीनशॉट, राइट: ओरिजनल ट्वीट
(फोटो: स्क्रीनशॉट)

वहीं, ट्वीट पर कितने रीट्वीट हैं, कितने लोगों ने लाइक किया है, वो भी अलग तरीके से दिख रहा है. ओरिजनल ट्वीट (राइट) में ये सही दिखाई दे रहा है.

सोशल मीडिया पर किया गया अमित शाह की सेहत को लेकर दावा
लेफ्ट: वायरल स्क्रीनशॉट, राइट: ओरिजनल ट्वीट
(फोटो: स्क्रीनशॉट)

जहां ऊपर दिए ट्वीट में डेस्कटॉप वर्जन है, वहीं ट्वीट डेक और मोबाइल वर्जन पर भी ट्वीट एगेंजमेंट वायरल स्क्रीनशॉट से काफी अलग है.

सोशल मीडिया पर किया गया अमित शाह की सेहत को लेकर दावा
लेफ्ट: ट्वीटडेक, राइट: मोबाइल वर्जन
(फोटो: स्क्रीनशॉट)

अमित शाह के ट्विटर अकाउंट पर भी हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला, जो वायरल स्क्रीनशॉट में है. बिना किसी फोटो के, उनका आखिरी ट्वीट 8 मई को था, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र में हुए रेल हादसे में हुई मौत पर दुख व्यक्त किया था.

सोशल मीडिया पर किया गया अमित शाह की सेहत को लेकर दावा
8 मई को अमित शाह का ट्वीट
(फोटो: स्क्रीनशॉट)

9 मई को, उन्होंने ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा था कि उनकी सेहत से जुड़ी अफवाहें गलत हैं. गृह मंत्री ने कहा था कि वो ‘एकदम स्वस्थ्य’ हैं और किसी बीमारी से पीड़ित नहीं हैं.

इससे साफ होता है कि वायरल स्क्रीनशॉट में फेक ट्वीट है और अमित शाह ने ऐसा कुछ नहीं बोला है.

आप हमारी सभी फैक्ट-चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×