ADVERTISEMENT

अमिताभ बच्चन ने आसमान में दिखे 5 ग्रहों का बताकर गलत वीडियो शेयर कर दिया

28 मार्च को आकाश में बुध, बृहस्पति, शुक्र, मंगल और यूरेनस ग्रह एक साथ दिखे थे, ऐसा 10 साल बाद देखा गया था

Published
अमिताभ बच्चन ने आसमान में दिखे 5 ग्रहों का बताकर गलत वीडियो शेयर कर दिया
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स से एक वीडियो शेयर किया. देखने से लग रहा है कि ये वीडियो आसमान में दिख रहे ग्रह और तारों का जूम किया गया वर्जन है.

ADVERTISEMENT

दावा : अमिताभ बच्चन समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि वीडियो में पांच ग्रह बुध, बृहस्पति, शुक्र, मंगल और यूरेनस एक ही दिशा में स्थित देखे जा सकते हैं.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

ADVERTISEMENT

सच क्या है ? : वायरल वीडियो अपने चार चांद यूरोपा, गेनीमेड और कैलिस्टो के साथ दिख रहे बृहस्पति गृह का जूम किया गया वर्जन है.


पांच ग्रहों के एक साथ दिखने की घटना : 28 मार्च की शाम पांच बुध, बृहस्पति, शुक्र, मंगल और यूरेनस ग्रह चांद के साथ आसमान में एक साथ दिखे थे. अमेरिकी स्पेस रिसर्च सेंटर नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के मुताबिक आसमान में इन पांच ग्रहों को 10 साल बाद इस तरह एक साथ देखा गया है.

ADVERTISEMENT

हमने सच का पता कैसे लगाया ? : वायरल फोटो वाकई पांच ग्रहों के एक साथ दिखने की घटना से जुड़ी है या नहीं, ये जानने के लिए हमने इंटरनेट पर इस घटना से जुड़े विजुअल सर्च करना शुरू किए. हमें Earthsky.org पर 29 मार्च 2023 की रिपोर्ट मिली.

इस विजुअल में लाल घेरे के अंदर मंगल ग्रह, पीले घेरे के अंदर यूरेनस और वीनस, नीले घेरे के अंदर बुध और बृहस्पति नीले रंग के घेरे में हैं

सोर्स : : The Virtual Telescope Project/स्क्रीनशॉट

ADVERTISEMENT
  • 28 मार्च की शाम असल में गृह जिस दिशा में थे, वो अमिताभ बच्चन के शेयर किए गए वीडियो से मेल नहीं खाता.

  • वीडिया का यही लाइव स्ट्रीम Space.com की शेयर की गई रिपोर्ट में भी था.

  • रिपोर्ट में खगोल विज्ञान से जुड़े सॉफ्टवेयर Night Pro Plus 7 से ली गई फोटो भी है, जिसमें बुध, बृहस्पति, शुक्र, मंगल और यूरेनस ग्रह देखे जा सकते हैं.

  • Space.com  के विजुअल को वायरल वीडियो से मिलाने पर साफ हो रहा है कि दोनों में ग्रहों की दिशाएं बिल्कुल अलग दिख रही हैं. व

वायरल वीडियो में सिर्फ बृहस्पति गृह दिख रहा है

फोटो : Altered by Quint Hindi

ADVERTISEMENT

हमने एक्सपर्ट्स से भी संपर्क किया : हमने खगोल वैज्ञानिक और गोआ पब्लिक ओवजर्वेटरी की पूर्व सचिव देवेंद्र कोलरा से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि जो जूम किया गया वीडियो अमिताभ बच्चन ने शेयर किया उसमें बृद्ध ग्रह अपने चार चांद लो, यूरोपा, गेनीमेड और कैलिस्टो दिख रहा है.

ADVERTISEMENT

निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर वीडियो को इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि इसमें एक ही दिशा में पांच गृह दिख रहे हैं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×