ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरविंद केजरीवाल का जेल में गाना गाने का वीडियो असली नहीं AI से बना

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में गाते हुए दिखाने का दावा करने वाली तस्वीरें और ऑडियो AI-जनरेटेड विजुअल हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कई तस्वीरें हैं और इसमें एक हिंदी गाने का ऑडियो सुनाई दे रहा है.

वीडियो में क्या है?: वीडियो में कई तस्वीरें दिखाई गई हैं, जिसमें केजरीवाल एक माइक और एक गिटार के साथ खड़े हैं. वह पुलिस से घिरी हुई जेल की कोठरी में गिटार बजा रहे हैं, और एक अन्य तस्वीर में वह अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल की मौजूदगी में परफॉर्म करते दिखाई दे रहे हैं.

दावा: वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इसमें केजरीवाल जेल में गाना गाते दिख रहे हैं.

किसने शेयर किया?: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की यूथ विंग की सोशल मीडिया प्रमुख ऋचा राजपूत और दिल्ली बीजेपी कार्यकर्ता बृजेश राय ने इस वीडियो को शेयर किया है. (दोनों दावों को देखने के लिए स्वाइप करें)

  • ऋचा राजपूत ने वीडियो शेयर किया है.

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/X)

(सोशल मीडिया पर इस दावे को शेयर करने वाले अन्य पोस्ट के आर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन..?: यह दावा झूठा है. वीडियो में शेयर किए गए सीन AI से बने हुए हैं.

हमने ये कैसे पता लगाया ? : हमने देखा कि वीडियो में 'PaltuPaltann' नाम का वॉटरमार्क था.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में गाते हुए दिखाने का दावा करने वाली तस्वीरें और ऑडियो AI-जनरेटेड विजुअल हैं.

वॉटरमार्क में 'PaltuPaltann' लिखा है.

(सोर्स: X/Altered by The Quint)

  • यहां से अंदाजा लगाते हुए, हमने इन शब्दों को सर्च और इसी नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट तक पहुंचे.

  • इसने वायरल वीडियो को 30 मार्च 2024 को 'Memes', 'AI' और 'Songs' जैसे कई हैशटैग के साथ शेयर किया था.

  • यहां से पता चलता है कि यह गाना AI टूल का इस्तेमाल करके बनाया गया है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में गाते हुए दिखाने का दावा करने वाली तस्वीरें और ऑडियो AI-जनरेटेड विजुअल हैं.

इस इंस्टाग्राम पोस्ट का अर्काइव यहां देखा जा सकता है.

(सोर्स: इंस्टाग्राम/Altered by The Quint)

हमने AI ऑडियो डिटेक्टर टूल 'AI or Not' पर इस वीडियो को चेक किया. इससे पता चला कि इस वीडियो के AI से बने होने की संभावना 76% है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में गाते हुए दिखाने का दावा करने वाली तस्वीरें और ऑडियो AI-जनरेटेड विजुअल हैं.

AI or Not के मुताबिक मुताबिक AI-जनरेटेड होने की संभावना मिली।

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/AI or  Not/)

AI की मदद से बने सीन: वीडियो में कई विजुअल्स में कमियों व खामियों का भी पता लगाया जा सकता है, जो यह दिखाता है कि यह तस्वीरें AI (आर्टफिशल इंटेलिजेंस) टूल्स का इस्तेमाल करके बनाई गई होंगी.

  • उदाहरण के लिए, इस तस्वीर में, केजरीवाल के बाल, चेहरा और शर्ट अस्वाभाविक रूप से चिकनी दिखाई दे रहे हैं.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में गाते हुए दिखाने का दावा करने वाली तस्वीरें और ऑडियो AI-जनरेटेड विजुअल हैं.

उनका समग्र रूप काफी स्मूथ दिखाई देता है. 

(सोर्स: X/Altered by The Quint)

इस तस्वीर में भी कई खामियां हैं, जैसे कि उनके बाएं हाथ की उंगलियां बिल्कुल भी स्पष्ट नहीं दिख रही हैं.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में गाते हुए दिखाने का दावा करने वाली तस्वीरें और ऑडियो AI-जनरेटेड विजुअल हैं.

वीडियो में उनके बाएं हाथ में तर्जनी उंगली भी गायब दिखाई दे रही है.

(सोर्स: X/Altered by The Quint)

तस्वीर में सुनीता केजरीवाल के साथ अरविंद केजरीवाल का चेहरा चिकना और धुंधला दिख रहा है. साथ ही केजरीवाल के चेहरे पर फोकस है, उनके शरीर पर नहीं.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में गाते हुए दिखाने का दावा करने वाली तस्वीरें और ऑडियो AI-जनरेटेड विजुअल हैं.

इस तस्वीर में सिर्फ सुनीता केजरीवाल का चेहरा ही तेज फोकस में नजर आ रहा है.

(सोर्स: X/Altered by The Quint)

वीडियो में दिख रहे एक फ्रेम में जो शख्स है, उसकी शक्ल बिल्कुल भी अरविंद केजरीवाल से नहीं मिलती.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में गाते हुए दिखाने का दावा करने वाली तस्वीरें और ऑडियो AI-जनरेटेड विजुअल हैं.

हमने AI से बने इस व्यक्ति की तुलना केजरीवाल के X अकाउंट पर मिली एक वास्तविक तस्वीर से की.

(स्रोत: X/Altered by The Quint)

आखिर में केजरीवाल को एक सेल में गिटार के साथ दिखाती फोटो में भी कई कमियां हैं.

  • इसमें अरविंद केजरीवाल और आंशिक रूप से दिखाई देने वाले पुलिसकर्मी इन दोनों के चेहरे अर्टिफियशल दिख रहे हैं.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में गाते हुए दिखाने का दावा करने वाली तस्वीरें और ऑडियो AI-जनरेटेड विजुअल हैं.

इस तस्वीर में दोनों चेहरे काफी बनावटी हैं.

(सोर्स: X/Altered by The Quint)

इसके अलावा अरविंद केजरीवाल के पीछे की सलाखें और गिटार पर तार दोनों मुड़े हुए हैं, सीधे नहीं हैं.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में गाते हुए दिखाने का दावा करने वाली तस्वीरें और ऑडियो AI-जनरेटेड विजुअल हैं.

जेल की धातु की पट्टियां और गिटार पर तार सीधे नहीं हैं.

(सोर्स: X/Altered by The Quint)

0

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×