सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहे जगह को अयोध्या का रेलवे स्टेशन बताया जा रहा है.
हालांकि, क्विंट की वेबकूफ टीम ने पाया कि ये दावा झूठा है और वीडियो अयोध्या का नहीं, बल्कि गुजरात के गांधीनगर रेलवे स्टेशन का है.
दावा
वीडियो शेयर कर दावे में लिखा जा रहा है, ''अयोध्या स्टेशन बनकर तैयार हो गया है।''
Renuka Jain नाम के ट्विटर यूजर ने भी इसे शेयर किया है. बता दें कि Renuka Jain के हैंडल से पहले भी कई बार गलत सूचनाएं शेयर की गई हैं. इस ट्वीट का आर्काइव आप यहां देख सकते हैं.
पड़ताल में हमने क्या पाया
वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया दीवार पर 'Gandhi Ashram' लिखा हुआ है. साथ ही, गुजरात टूरिज्म का लोगो भी पेंट किया हुआ है.
इसके अलावा, एक ट्विटर यूजर ने Renuka की पोस्ट पर कमेंट कर बताया था कि ये वीडियो गांधीनगर स्टेशन का है.
यहां से क्लू लेकर हमने अहमदाबाद में एक स्थानीय रिपोर्टर से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो गांधीनगर का है. उन्होंने हमें गलत दावे से वायरल वीडियो का ओरिजिनल वीडियो भी दिया.
वायरल वीडियो के ज्यादा स्पष्ट वर्जन में दीवार और साइनबोर्ड पर गुजराती में 'गुजरात पर्यटन' लिखा हुआ दिख रहा है.
हमें गांधीनगर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो यूट्यूब में भी मिला. इस वीडियो को एक यूट्यूब ब्लॉगर ने 23 मार्च को अपलोड किया था.
वीडियो में यूट्यूबर को स्टेशन के ठीक सामने बने महात्मा गांधी मंदिर के बारे में भी बात करते सुना जा सकता है. ये वायरल वीडियो में भी दिख रहा है.
हालांकि, ये सच है कि अयोध्या रेलवे स्टेशन को फिर से डेवलप किया जा रहा है. इसके लिए इसका बजट 80 करोड़ था जिसे बाद में बढ़ाकर 140 करोड़ कर दिया गया था. लेकिन ये वीडियो अयोध्या का नहीं ब्लिक गुजरात के गांधीनगर का है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)