एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये चीन (China) में हुआ धमाका है, जो सेना ने वहां के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ तख्तापलट की कार्रवाई करते हुए किया है. हालांकि, क्विंट की पड़ताल में ये वीडियो 7 साल पुराना निकला. 2015 में अपलोड किए गए वीडियो को चीन के तियानचिन (Tianjin) में हुए धमाके का बताया गया था. 2015 की कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी इसी वीडियो के विजुअल हमें मिले.
यहां बता दें कि सोशल मीडिया पर चीन को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. सोशल मीडिया से लेकर कई न्यूज वेबसाइट्स की रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (XI Jinping) के खिलाफ उन्हीं की सेना ने मोर्चा खोल दिया है और वो लापता हैं. हालांकि, अब तक कोई भी पुख्ता रिपोर्ट इन दावों के लेकर सामने नहीं आई है.
पड़ताल में हमने क्या पाया ?
वायरल वीडियो को इनविड एक्सटेंशन की मदद से की-फ्रेम में बांटकर हमने गूगल पर रिवर्स सर्च किया. हमें यूट्यूब चैनल News 24/7 СЕРЖ TV पर यही वीडियो मिला, जहां इसे 13 अगस्त 2015 को अपलोड किया गया था.
अब हमने 2015 में हुए तिएनचिन ब्लास्ट से जुड़े कीवर्ड सर्च कर इससे संबंधित न्यूज रिपोर्ट्स सर्च करनी शुरू कीं. हमें BBC News के यूट्यूब चैनल पर 14 अगस्त 2015 को अपलोड किया गया यही वीडियो मिला.
(नोट : इस वीडियो में कुछ जगहों पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है )
फरवरी 2022 में इस वीडियो को रूस-यूक्रेन युद्ध का बताकर शेयर किया गया था, उस वक्त भी क्विंट की वेबकूफ टीम ने इसकी पड़ताल की थी.
सोशल मीडिया और मीडिया में चीन के तख्तापलट की अटकलों को लेकर कई अफवाहें हैं. कुछ दिन पहले रिपब्लिक भारत ने अपने बुलेटिन में मजाक में ट्वीट किए गए विजुअल को सही मानकर ये दावा कर दिया था कि चीन के राष्ट्रपति को नजरबंद कर दिया गया है.
साफ है कि 2015 का वीडियो सोशल मीडिया पर चीन को लेकर चल रही तख्तापलट की अटकलों को बढ़ावा देने के लिए गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)