ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम ठाकरे ने नहीं किया 1 मार्च से लॉकडाउन का ऐलान, झूठा है दावा

TV9 मराठी के लोगो वाले एक स्क्रीनशॉट से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रीजनल न्यूज चैनल TV9 मराठी के लोगो वाले एक स्क्रीनशॉट से छेड़छाड़ करके, सोशल मीडिया पर झूठे दावे के साथ उसे शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य में बढ़ते कोविड-19 मामलों की वजह से 15 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोमवार, 22 फरवरी से महाराष्ट्र के अमरावती में एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. पुणे, यवतमाल और अकोला जैसे इलाकों में भी कुछ प्रतिबंधों की घोषणा की गई है. सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर कोविड-19 से जुड़े दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन नहीं होता है तो पूरे महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने पर विचार करना पड़ सकता है. हालांकि, इस खबर को लिखने तक ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की गई है कि महाराष्ट्र में 1 मार्च से लॉकडाउन होगा.

दावा

कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इस स्क्रीनशॉट को शेयर किया है. इस स्क्रीनशॉट के मुताबिक 1 मार्च 2021 से पूरे राज्य में सख्ती से लॉकडाउन लागू किया जाएगा. स्क्रीनशॉट में सीएम उद्धव ठाकरे की भी फोटो दिख रही है.

मार्च 2020 में ये स्क्रीनशॉट किसी दूसरे टेक्स्ट के साथ वायरल हुआ था.

इस दावे से संबंधित एक सवाल भी क्विंट की Whatsapp टिपलाइन में आया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

जब हमने सीएम ठाकरे की फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाया कि स्क्रीनशॉट में दिख रही फोटो सीएम ठाकरे के उस संबोधन से ली गई है जब 22 मार्च 2020 को महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों में धारा 144 लागू की थी.

दोनों फोटो की तुलना नीचे देखी जा सकती है.

हमें TV9 मराठी का 22 मार्च 2020 का एक ट्वीट भी मिला जिसमें ठाकरे संबोधित करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि इस ट्वीट पर कोई वीडियो नहीं था. सिर्फ संबोधित करते हुए ठाकरे की फोटो थी.

नीचे असली और वायरल बुलेटिन में फर्क देखा जा सकता है. अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि वायरल स्क्रीनशॉट में टेक्स्ट प्लेट का फॉन्ट अलग है.

इसके अलावा, हमें ऐसी कोई भी विश्वसनीय खबर नहीं मिली कि 1 मार्च 2021 से महाराष्ट्र में लॉकडाउन किया जाएगा.

सीएम ठाकरे ने 21 फरवरी को अपने संबोधन में कहा था कि स्थिति के बारे में पता लगाने में 8 से 15 दिनों तक का समय लगेगा. उन्होंने ये भी कहा कि अगर मामले बढ़ते हैं तो लॉकडाउन की घोषण करनी होगी.

TV9 मराठी ने उनके इस संबोधन पर ही खबर चलाई थी. लेकिन वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहे फॉन्ट का इस्तेमाल नहीं किया गया था.

TV9 मराठी के इनपुट डेस्क एडिटर मोहन देशमुख ने भी इसकी पुष्टि की.

अमरावती में एक हफ्ते के लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. पुणे और यवतमाल के स्कूलों और कॉलेज को बंद कर दिया गया है. नासिक में नाइट कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि महाराष्ट्र में कोविड-19 के केसों में इजाफा हुआ है. पिछले कुछ दिनों में ही 6000 से भी ज्यादा नए केस आए हैं.

मतलब साफ है कि TV9 मराठी के लोगो वाले एक स्क्रीनशॉट के साथ छेड़ाछाड़ करके उसे वायरल किया जा रहा है और गलत दावा किया जा रहा है कि सीएम ठाकरे ने 1 मार्च से महाराष्ट्र में लॉकडाउन की घोषणा की है. ये दावा झूठ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×