ADVERTISEMENTREMOVE AD

Atiq Ahmed की हत्या को कमलनाथ ने नहीं बताया 'दुखद', अधूरा है वायरल वीडियो

वीडियो के लंबे वर्जन में कमलनाथ यूपी में कानून व्यवस्था के हालातों का जिक्र करते हुए दिख रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) का 18 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में कमलनाथ को अतीक अहमद (Atique Ahmed) की हत्या से जुड़े एक सवाल का जवाब देते देखा जा सकता है. वीडियो में उन्हें ये कहते सुना जा सकता है, ''देखिए, ये बड़े दुख की बात है.''

क्या है दावा?: सोशल मीडिया यूजर्स कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साध रहे हैं और माफिया और गुंडों का पक्ष लेने के लिए आलोचना कर रहे हैं.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव देखने के लिए यहां और यहां क्लिक करें)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वीडियो का अधूरा हिस्सा गलत संदर्भ से शेयर किया जा रहा है. वीडियो के लंबे वर्जन में कमलनाथ को उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति का जिक्र करते हुए दिख रहे हैं.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चेक किया और हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला.

  • ये वीडियो इंडियन नेशनल कांग्रेस- मध्य प्रदेश के फेसबुक पेज पर 16 अप्रैल को अपलोड किया गया था.

  • वीडियो के करीब 2 मिनट 6 सेकेंड पर वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है.

  • अतीक की हत्या के सवालों के जवाब में कमलनाथ को ये कहते हुए सुना जा सकता है, ''देखिए, ये बड़े दुख की बात है. आज खुले रूप से जो ये मर्डर हो रहे हैं, ये क्या इशारा करते हैं? कि हमारी कानून व्यवस्था क्या है? क्या राजनीति हो रही है अब उत्तर प्रदेश में और पूरे देश में?''

  • वीडियो में आगे वो अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहते हैं कि समाज को सोचना चाहिए कि यूपी और पूरा देश किस ओर जा रहा है.

  • पूर्व सीएम ये भी कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट को घटना का संज्ञान लेकर जांच के आदेश देने चाहिए.

न्यूज रिपोर्ट्स: कीवर्ड सर्च करने पर हमें Hindustan Times की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि कमलनाथ ने यूपी के प्रयागराज में अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या को लेकर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट को मामले पर जांच का आदेश देना चाहिए.

  • इसमें आगे ये भी बताया गया है कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने आरोप लगाया कि कमलनाथ माफिया का पक्ष ले रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • ऐसी ही एक रिपोर्ट Dainik Bhaskar में भी पब्लिश हुई थी.

अतीक अहमद का क्या है मामला?: यूपी के प्रयागराज में 15 अप्रैल को अतीक और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में तब गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वो मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे.

निष्कर्ष: साफ है कि एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ का अधूरा वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने अतीक अहमद की मौत को ''दुख की बात'' बताया है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×