ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kerala: इस पोस्टर में नहीं लिखा 'बीफ खाना है तो कांग्रेस को लाना है', गलत दावा

केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन UDF की होर्डिंग में दिख रहे टेक्स्ट में बीफ से जुड़ी कोई बात नहीं लिखी है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

केरल (Kerala) में कांग्रेस (Congress) की एक होर्डिंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि पार्टी राज्य में बीफ खाने की आजादी का वादे पर वोट मांग रही है.

ये फोटो शेयर कर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि पोस्टर में मलयालम में लिखे टेक्स्ट का हिंदी अनवाद इस प्रकार है, ''अगर आप बीफ खाना चाहते हैं, तो कांग्रेस को वोट करें.''

केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन UDF की होर्डिंग में दिख रहे टेक्स्ट में बीफ से जुड़ी कोई बात नहीं लिखी है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: दावा भ्रामक है. होर्डिंग में दिख रहे टेक्स्ट में बीफ से जुड़ी कोई बात नहीं लिखी है.

  • ये पोस्टर 2019 का है. इसमें खाने की चॉइस को लेकर लोगों को मारने की निंदा की गई है.

(दावे से जुड़ी क्वेरी हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी आई है.)

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने होर्डिंग में दिख रहे मलयालम टेक्स्ट का सही अनुवाद देखा.

  • इस टेक्स्ट का अनुवाद इस प्रकार है, ''मैं जानना चाहता हूं, खाने के नाम पर लोग मारे जा रहे हैं? इस देश में? इस युग में? हमें बर्बरता की राजनीति नहीं चाहिए. उन्हें सत्ता में आने दीजिए, जो भेदभाव नहीं करते .

केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन UDF की होर्डिंग में दिख रहे टेक्स्ट में बीफ से जुड़ी कोई बात नहीं लिखी है.

फोटो में दिख रहे टेक्स्ट को गूगल ट्रांसलेटर की मदद से ट्रांसलेट करने पर

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Google Lens)

  • टेक्स्ट में बीफ खाने की आजादी को लेकर वोट मांगने की बात नहीं की गई है.

  • रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें 3 अप्रैल 2019 का एक फेसबुक पोस्ट भी मिला, जिसमें इसी पोस्टर का इस्तेमाल किया गया था.

केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन UDF की होर्डिंग में दिख रहे टेक्स्ट में बीफ से जुड़ी कोई बात नहीं लिखी है.

इस फोटो में वही पोस्टर दिख रहा है जो वायरल दावे में इस्तेमाल की गई होर्डिंग में दिख रहा है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

0

कांग्रेस प्रवक्ता का क्या है कहना?: हमने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) प्रवक्ता लावण्या बल्लाल से संपर्क किया.

  • उन्होंने हमें बताया कि बोर्ड पर लगा पोस्टर असली है और उसमें बीफ का जिक्र नहीं है.

  • हमने केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) प्रेसीडेंट के प्राइवेट सेक्रेटरी जॉर्ज लॉरेंस से भी संपर्क किया. उन्होंने बताया कि पोस्टर 2019 का है और उसमें ''बीफ के बारे में कुछ भी नहीं लिखा है.''

  • उन्होंने पोस्टर पर दिख रहे मलयालम टेक्स्ट का अनुवाद करके बताया. अनुवाद इस तरह से है, ''मैं जानना चाहता हूं, खाने के नाम पर लोगों का मारना? इस जमीन में? इस युग में? ऐसी पुरानी राजनीति को न कहें, कट्टरता को न कहें.''

इस कैंपेन के और भी पोस्टर: हमने पाया कि पोस्टर पर केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) का लोगो लगा हुआ है. हमने UDF के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर जाकर देखा.

केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन UDF की होर्डिंग में दिख रहे टेक्स्ट में बीफ से जुड़ी कोई बात नहीं लिखी है.

पोस्टर पर INC और UDF का लोगो है.

(फोटो: Altered by The Quint)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • हमें इस कैंपेन से जुड़ा 3 अप्रैल 2019 को अपलोड किया गया एक अन्य पोस्टर मिला.

  • इस पोस्टर में मलयालम में केरल के बांधों के बारे में लिखा हुआ था, जो 2018 में अचानक से पानी छोड़े जाने की वजह से बाढ़ का कारण बने थे.

  • ये पोस्टर 2019 लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कैंपेन में इस्तेमाल किए गए थे.

केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन UDF की होर्डिंग में दिख रहे टेक्स्ट में बीफ से जुड़ी कोई बात नहीं लिखी है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

निष्कर्ष: साफ है कि ये दावा गलत है कि कांग्रेस ने बीफ खाने के दावे पर वोट मांगे हैं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×